Rajasthan Government Transfer List: राजस्थान की भजनलाल सरकार नए वित्तीय वर्ष 2025-26 में बजट सत्र 2025-26 में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर नजर आ रही है। इन्हीं से इतर प्रशासनिक विभागों को भी पूरी क्षमता से सक्रिय करने की दिशा में लंबे समय से अटके पड़े प्रशासनिक पदोन्नति की प्रक्रियाओं को जल्द ही अंतिम रूप देने की ओर अग्रसर है। इसी दिशा में प्राप्त संकेतों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों आईएएस, आईपीएस तथा आरएएस अधिकारियों की ट्रांसफर की प्रतीक्षा इसी सप्ताहांत तक समाप्त हो सकती है।
अतिरिक्त प्रभार के साथ काम कर रहे प्रशासनिक अधिकारी
बता दें राजस्थान के अधिकांश प्रशासनिक अधिकारी लंबे समय से प्रतीक्षारत ट्रांसफर प्रक्रिया के कारण अतिरिक्त प्रभार के बोझ तले काम कर रहे हैं। इस कारण सरकार के काम काज की उत्पादकता भी प्रभावित हो रही है। कई आईएएस अधिकारियों के पास दूसरे विभागों का प्रभार है। जिन आईपीएस अधिकारियों की पदोन्नति हो चुकी है। वो अभी भी वर्तमान पदभार पर ही दायित्व संभाल रहे हैं, जबकि उन्हें तत्काल पदस्थापना की प्रतीक्षा है। नए वर्ष की बेला पर पदोन्नति पाए आईपीएस का अभी तक नई जगह पदस्थापन नहीं हो सका है।
इन आइएएस अधिकारियों पर अतिरिक्त प्रभार
राजस्थान कार्मिक विभाग के सचिव डॉ कृष्णकांत पाठक वर्तमान में देवस्थान विभाग के सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार भी देख रहे हैं। वहीं राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लिमिटेड जयपुर के प्रबंध निदेशक ओम कसेरा के पास अक्षय ऊर्जा प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार है। जीएडी सचिव डॉ जोगाराम के पास पंचायती राज विभाग के सचिव एवं आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार है। तो आशुतोष ए टी पेणडेकर के पास आयोजना विभाग तथा डॉ गौरव सैनी के पास प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार है।
इन अधिकारियों को है पदस्थापना की प्रतीक्षा
राजस्थान पुलिस अकेडमी की आईजी लता मनोज कुमार की पदोन्नति अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर हो चुकी है, लेकिन अब तक नई जगह पदस्थापना की प्रतीक्षा में वर्तमान जगह में ही कार्यरत हैं। वहीं आईजी पद पर पदोन्नत प्राप्त कर चुके कैलाश चंद्र विश्नोई, रणधीर सिंह तथा डॉ रवि अभी भी वर्तमान पद संभाल रहे हैं। इसी प्रकार अन्य पदोन्नति पाए आईपीएस अधिकारियों में आनंद शर्मा, शंकर दत्त शर्मा, शरद चौधरी, राजन दुष्यंत, राममूर्ति जोशी, प्रहलाद सिंह कृष्णिया, भुवन भूषण यादव, गौरव यादव, आलोक श्रीवास्तव तथा अरशद अली को उपमहानिरीक्षक वेतन श्रंखला में पदोन्नत होने के बावजूद बतौर एसपी अभी भी कार्य कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Jaswant Sagar Dam: राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र की बदलेगी सूरत, जल संकट से मिलेगी राहत