Government Jobs in Rajasthan Gram Panchayats: राजस्थान में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। तीन स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत भजनलाल सरकार ने ग्राम पंचायतों में 6000 सरकारी नियुक्तियां करने की पूरी तैयारी कर ली है। बता दें पुनर्गठन प्रक्रिया के बाद कई नई ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों का नवसृजन होगा, इसके साथ ही सरपंच, प्रधानों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषद सदस्यों का चुनाव होने हैं। इसी के तहत इन सभी पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

लगभग 6000 पदों के सृजन होने का अनुमान

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत अब तकि लगभग 2500 नई ग्राम पंचायतों के गठन के प्रस्ताव आए हैं। इन प्रस्तावों पर आपत्तियां ली जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि जून तक इन प्रस्तावों को अंतिम स्वीकृति दे दी जाएगी। ऐसे में पुनर्गठन के बाद पंचायती राज जनप्रतिनिधियों की संख्या में बढ़ोतरी होना तय है। जिससे नवगठित ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों में जो नए अधिकारियों तथा कर्मचारियों के लगभग 6000 पदों का सृजन होगा।

ग्राम पंचायतों में होंगे सबसे अधिक 5000 पद

भजनलाल सरकार में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘नई तथा पुनर्गठित   पंचायती राज संस्थाओं के प्रस्तावों पर जिला कलेक्टर के स्तर पर आपत्तियां ली जा रही हैं। नई संस्थाओं के गठन होने पर नए पद भी सृजित होंगे। ऐसे में युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।’ विभाग के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक ग्राम विकास अधिकारी तथा कनिष्ठ सहायक के पद का सृजन होगा। ऐसे में जो 2500 नई ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव आए हैं उनके लिए 5000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

जानें कैसा होगा पदों का गणित

बता दें 5 हजार ग्राम पंचायत पदों के अतिरिक्त 8 नई जिला परिषदों का गठन किया जाएगा। एक जिला परिषद औसतन कुल 13 अधिकारियों के साथ अन्य कनिष्ठ कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। इसी प्रकार पंचायत समिति में औसतन 6 अधिकारियों के साथ अन्य कनिष्ठ कर्मचारी की आवश्यकता होगी और ऐसी कुल 100 पंचायत समितियां गठित की जाएंगी। इस प्रकार कुल 6 हजार पदों पर भर्तियों की तैयारी है।

ये भी पढ़ें-  
Government Jobs in Rajasthan Gram Panchayats