CM Bhajan Lal called meeting NHAI officials: राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा में हुए भीषणगै स टैंकर दुर्घटना के बाद से भजनलाल सरकार हरकत में आ गई है। सड़क सुरक्षा की चुनौतियों तथा उसके बीच के लूप होल को चुस्त दुरुस्त करने को लेकर आज सीएम भजनलाल ने सीएम आवास पर एनएचएआई के अधिकारियों की बैठक बुला ली। ताकि फिर भविष्य में इस तरह के कोई सड़क दुर्घटना राज्य में न हो सके। माना जा रहा है कि समस्त राजमार्गों पर यातायात नियमों के पालन और उनकी मॉनिटरिंग को लेकर कठोर दिशा-निर्देश दिए जा सकते हैं।  

बढ़ते सड़क हादसे चिंताजनक

बता दें विगत वर्ष से राज्य में बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताई जा रही है। उन्हें रोकने के लिए भजनलाल सरकार सभी तरह के उपाय अपना रही है। राजस्थान परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 2023 में समूचे देश में हुई सड़क दुर्घटनाओं में लगभग 1 लाख 73 हजार मौतें हुई। जिसमें राजस्थान शीर्ष 5 राज्यों में शामिल है।  

ब्लैक स्पॉट के लिए 2350 करोड़ जारी

सीएम भजनलाल ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता के आधार पर और सामान्य नागरिकों की जान की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के लिए राज्य सरकार की ओर 2350 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके हैं।

सीएम ने अभियान में सभी ब्लैक स्पॉटों को पूरी गुणवत्ता मानकों के साथ ठीक करने का आदेश दे दिया है। साथ ही अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी कामों को निर्धारित अवधि में पूरा कर लिया जाए। यदि किसी भी प्रकार की शिकायत पाई जाती हैं, तो संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध सरकार स्तर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।  

77 ब्लैक स्पॉट हुई चिह्नित  

राजस्थान में एनएचएआई ने अब तक दो अलग-अलग चरणों में कुल 77 ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर ली है। जिसमें पहले 40 स्पॉटों को भरने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। जिसमें अब तक 13 स्पॉट को पूरी तरह समाप्त भी कर दिया गया है।

शेष 37 अन्य स्पॉटों को भरने का काम दूसरे चरण में तत्काल आरंभ कर दिया जाएगा। जिसके लिए राज्य सरकार की ओर से क्रमशः 812.65 करोड़ तथा 821.51 करोड़ रुपए  जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा 4 अन्य मार्गों में सुरक्षा सुधार किए जा रहे हैं।