Bhajanlal government Executed IAS Tina Dabi's idea: राजस्थान की भजनलाल सरकार को बाड़मेर की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी का एक आइडिया भा गया है। राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्होंने एक अनूठी पहल की है। जिसके तहत ‘मरु उड़ान’ नाम का एक अभियान चला रही हैं। जो इतना सफल हो गया है कि शहर से लेकर गांव-ढाणी तक की महिलाएं बड़ी संख्या में इस अभियान का हिस्सा बन रही हैं। इसकी सफलता और सकारात्मक परिणामों से प्रभावित होकर भजनलाल सरकार का इस ओर ध्यान गया है। जिसका परिणाम यह रहा कि राज्य सरकार ने अपने महिला एवं बाल विकास विभाग को इसे ‘राजस्थान मरु उड़ान’ नाम से समूचे राज्य में शुरू करने की योजना बना ली है।
जानें क्या है ‘मरु उड़ान’ अभियान
बता दें देश की चर्चित आईएएस और बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी ने 12 नवंबर 2024 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ही अपने एक नए विचार ‘मरु उड़ान’ को जोड़ दिया। ताकि महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में उनको आर्थिक, शारीरिक, मानसिक तथा भावनात्मक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में काम किया जा सके।
इस अभियान के तहत महिलाओं के लिए पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक नियमित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है। जिसके माध्यम से उपरोक्त चारों आयामों पर उनके विशेषज्ञों का महिलाओं तथा बालिकाओं की विभिन्न समस्याओं पर सीधा संवाद कराया जाता है। इसके अंतर्गत महिलाओं को साइबर सुरक्षा, वित्तीय निवेश के साथ ही वाहन चालक का प्रशिक्षण जैसी अनूठी पहल की गई है। साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने को प्रोत्साहित किया जाता है।
राज्य स्तर पर लागू करेगी भजनलाल सरकार
जब इस अभियान की सफलता की जानकारी राजस्थान सरकार को लगी तो टीना डाबी का ये आइडिया भजनलाल सरकार को इतना पसंद आ गया कि पिछले दिनों जब राज्य के महिला एवं बाल विकास के शासन सचिव महेंद्र सोनी बाड़मेर के प्रवास पर आए थे। उन्होंने इस अभियान के उद्देश्यों को जानकर इसे अभिनव पहल बताकर काफी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का समन्वित कार्यक्रम कहीं नहीं देखा जिसमें एक साथ महिलाओं के स्वास्थ्य, कैरियर तथा वित्तीय प्रबंधन की दिशा में प्रयास किया गया हो। इसके साथ ही उन्होंने ये आश्वासन दिया था कि इसकी सफलता का पूर्ण आकलन कर इसे समूचे राजस्थान में लागू किया जाएगा। इसी दिशा में बीते दिन 27 दिसंबर 2024 को राज्य सरकार की एक बैठक में आदेश जारी कर कहा गया कि 9 जनवरी 2025 से ‘राजस्थान मरु उड़ान’ के नाम से शुरू करने जा रही है।