Bhajanlal Government Decision For Farmer: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने बजट से पहले किसानों के हित में बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होंने राजस्थान के 5897 गांवों को अभावग्रस्त घोषित कर दिया है। सीएम के इस फैसले को आपदा प्रभावित किसानों के लिए एक बड़ी संवेदनशील सौगात माना जा रहा है। राज्य के 21 जिलों के ऐसे किसानों की खरीफ की फसल मानसून वर्ष 2024 के दौरान बाढ़ तथा ओलावृष्टि से खराब हो चुकी थी। उनके लिए SDRF से कृषि आदान अनुदान वितरण करने की स्वीकृति दे दी है।
अधिकारियों को दिए थे आकलन के निर्देश
सीएम भजनलाल ने मानसून वर्ष 2024(संवत 2081) में राज्य में ओलावृष्टि तथा बाढ़ से प्रभावित 21 जिलों में खरीफ की फसलों के खराब हो जाने के आकलन हेतु गिरदावरी के निर्देश दिए थे। इस प्रक्रिया के मूल्यांकन के पश्चात 20 जिलों के 5897 गांवों की 33 प्रतिशत फसलों या उससे भी अधिक खराब पाया गया। जिला कलेक्टर के द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के आधार पर इन गांवों को अभावग्रस्त घोषित करने का फैसला लिया है।
सीएम भजनलाल के इस फैसले को बहुत ही संवेदनशील और प्रभावित किसानों को संबल प्रदान करने वाला बताया जा रहा है। इस फैसले के बाद संबंधित आपदा प्रबंधन तथा सहायता विभाग की ओर से जल्द ही अधिसूचना जारी की जा सकती है।
गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार अभावग्रस्त गांवों की संख्या
जिला कलेक्टरों की गिरदावरी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के बूंदी जिले के 486, नागौर जिले के 67, धौलपुर जिले के 58, सवाई माधोपुर जिले के 2, झालावाड़ जिले के 61, अजमेर जिले के 592, भरतपुर जिले के 418, बारां जिले का 1, टोंक जिले के 865, कोटा जिला से 345, बांसवाड़ा जिले के 817, बीकानेर जिले के 45, बालोतरा जिले के 10, डीग जिले के 258, हनुमानगढ़ के 49,
पाली जिले के 155, फलोदी जिले के 207, ब्यावर के 626, जोधपुर जिले के 262, भीलवाड़ा जिले के 564 तथा हनुमानगढ़ जिले के 9 गांवों के साथ ही गंगानगर के 2 गांवों को अभावग्रस्त घोषित किया गया है। इन गांवों में खराबे से प्रभावित किसानों को SDRF नीति के अनुसार कृषि आदान अनुदान भुगतान वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ें- नए केंद्रीय कानूनों की समीक्षा बैठक: 3 नए आपराधिक कानूनों को लेकर विस्तृत चर्चा, दिए नए दिशा-निर्देश?