CM Bhajan Lal Inaugurates Solar Energy Plant in Pokhran: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जैसलमेर जिले के पोकरण में रिन्यू पावर कंपनी के 1.3 गीगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी भी साथ थे। यहां उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान में सोलर एनर्जी के क्षेत्र में अपार प्राकृतिक संभावनाएं हैं। राजस्थान सरकार भी नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। हमने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र के उत्पादन में कई कदम उठाए हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम अब धरातल पर दिखने लगे हैं।
मात्र 15 माह में तैयार हुआ पावर प्लांट
सीएम भजनलाल ने अपने संबोधन के दौरान प्लांट की क्षमता के बारे में बताते हुए कहा कि रिन्यू कंपनी का 975 मेगावॉट क्षमता का प्लांट देश का पहला ऐसा सौर ऊर्जा प्लांट है, जो पूर्णतः मेक इन इंडिया है। ये मात्र 15 माह में ही बनकर तैयार हो गया। इसे बनाने में उपयोग किए गए सभी उपकरण 100 प्रतिशत देश में बने देश निर्मित हैं, जबकि 90 प्रतिशत सोलर मॉड्यूल जयपुर स्थित सेज की उत्पादन यूनिट में निर्मित किए गए हैं। इससे लगभग 2490 मिलियन यूनिट वार्षिक विद्युत उत्पादन होगा। जिससे 5 लाख उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी। यहां से उत्पादित विद्युत केवल राजस्थान में आपूर्ति होगी।
राजस्थान बना सौर ऊर्जा उत्पादन में प्रतिस्पर्धी- प्रहलाद जोशी
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी से संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी की विजन के अनुरूप केंद्र सरकार निरंतर ऊर्जा उत्पादन में आगे बढ़ा रही है। इसके साथ ही राजस्थान ने कड़ी धूप को अपने प्रयासों से हरित एवं स्वच्छ ऊर्जा में बदल दिया है। सीएम भजनलाल के नेतृत्व में राजस्थान इस क्षेत्र में सशक्त प्रतिस्पर्धी बनकर उभरा है, जबकि इससे पहले सौर ऊर्जा उत्पादन में पड़ोसी गुजरात आगे था।
इस दर पर होगी आपूर्ति
रिन्यू कंपनी के सीईओ सुमंत सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पावर प्लांट पोकरण क्षेत्र के कई गांवो के कुल 3500 एकड़ भूमि पर बनाया गया है। यहां से उत्पादित विद्युत को 2.18 रुपए प्रति यूनिट की दर पर डिस्कॉम को सप्लाई करने का अनुबंध किया गया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Government Transfer List: जल्द खत्म हो सकता है प्रशासनिक अधिकारियों का इंतजार, इन पदों पर होगी पदास्थापना