CM Bhajan Lal on  Shekhawati Tour: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज से राज्य के 3 दिन के शेखावाटी दौरे पर हैं। उनके दौरे के शुरुआत से पहले ही सीकर जिले के रींगस में सभा स्थल के बाहर आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। सीएम के दौरे को देखते हुए वहां प्रशासन का काफी बंदोबस्त होने के कारण मौजूद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आधा घंटे में ही आग पर फुर्ती से काबू पा लिया। स्थिति को गंभीरता को भांपते हुए सीएम के सुरक्षा में लगी एजेंसियों ने काफिले को कुछ समय के लिए सभा स्थल पर पहुंचने से रोक दिया।

शेखावाटी का 3 दिवसीय कार्यक्रम

राजस्थान के सीएम आज 19 अप्रैल 2025 से 3 दिवसीय शेखावाटी क्षेत्र के दौरा शुरू कर रहे हैं। इस दौरान वह सीकर जिले से दौरे की शुरुआत कर चूरू और झुंझुनू भी जाएंगे। इन क्षेत्रों में 10 से अधिक सरकारी मीटिंग आयोजित करने के साथ ही 30 से अधिक स्वागत कार्यक्रमों में जनसुनवाई आयोजन में जनता से सीधा संवाद भी करेंगे। दौरे की शुरुआत में आज सीएम भजनलाल सीकर जिले में 8 अलग-अलग जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

ये है 3 दिवसीय रूपरेखा

सीएम भजनलाल का 3 दिवसीय दौरे की रूपरेखा इस प्रकार है-
• आज पहले दिन 19 अप्रैल को आमेर, चोमू, श्रीमाधोपुर, खंडेला, नीमकाथाना, धोद, लक्ष्मणपुर तथा फतेहपुर में 8 अलग-अलग जनसभाएं करेंगे।
• दूसरे दिन 20 अप्रैल को मंडावा से दौरे की शुरुआत कर नवलगढ़, झुंझुनू, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, सूरजगढ़ और पिलानी में जनसभाओं के साथ ही सरकारी स्तर की बैठकों को आयोजित करेंगे।
• तीसरे दिन 21 अप्रैल को मलसीसर डैम निरीक्षण से शुरुआत करके चुरू में संकल्प दिवस समारोह के साथ फागी में धन्ना भगत जयंती समारोह में भी हिस्सा लेंगे।

यमुना जल समझौते को लेकर करेंगे बैठक

प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखावाटी दौरे के पर सीएम भजनलाल के मुख्य फोकस राज्य के जल संकट के समाधान को प्राथमिकता के आधार पर ऊपर रखना है। इस दिशा में क्षेत्र के लिए सीएम यमुना जल समझौते की डीपीआर को लेकर अधिकारियों संग एक महत्वपूर्ण मीटिंग करेंगे। यह बैठक पिलानी में राजस्थान तथा हरियाणा के अधिकारियों के साथ आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही इस विषय पर एक दूसरी बैठक डीपीआर को लेकर गठित संयुक्त टास्क फोर्स की होगी, जिसमें परियोजना की अलाइनमेंट तथा डिजाइन को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Heat Wave: हाईकोर्ट की सख्ती को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर, अधिकारियों को जारी किए दिशा निर्देश