CM Bhajan Lal's Visit to Hanumangarh: राजस्थान के सीएम भजनलाल अपने 2 दिवसीय दौरे के पहले दिन मंगलवार 8 अप्रैल 2025 को हनुमानगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ जिला सर्किट हाउस में जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की समस्याओं को संवेदनापूर्ण सुनकर अधिकारियों को तत्काल उचित निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सीएम भजनलाल ने इंदिरा गांधी नहर पर बने लखुवाली हेड, घग्गर डायवर्सन तथा घग्गर नदी सहित विभिन्न जल परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस को उनकी समस्याओं के लिए आड़े हाथों लिया।  

सीएम भजनलाल ने कसा कांग्रेस पर तंज

सीएम भजनलाल ने जीडीएस में आयोजित एक कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मैं आलू से सोना तो नहीं बना सकता लेकिन इतना जानता हूं कि किसानों को पानी मिल जाए तो किसान सोना जरूर उगा सकता है। सीएम ने कहा कि किसानों की समस्याओं, उनकी पीड़ाओं को मुझसे अधिक कोई नहीं समझता। राजस्थान के इस क्षेत्र में नहर से पानी तब भी मिल जाता है, लेकिन मैं जिस क्षेत्र से आता हूं वहां तो पानी के लिए 60-70 फीट नीचे घुसना पड़ता है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के साथ ही राजस्थान भी विकसित राजस्थान 2047 का लक्ष्य प्राप्त करेगा। इसी दिशा में हम मिलकर काम कर रहे हैं।

सीएम ने किसानों को लेकर कही बड़ी बात

सीएम भजनलाल ने किसानों को संबोधन में कहा कि हमारे राजस्थान के साथ ही देश की प्रगति भी किसानों की प्रगति पर आधारित है। किसान जितना मजबूत होगा, देश भी उतना अधिक मजबूत होगा। उन्होंने इंदिरा गांधी नहर परियोजना, माही बांध तथा नर्मदा परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि ये अब सीधे मेरे सीएम कार्यालय से मॉनीटर किए जा रहे हैं। राज्य की समस्त नहर प्रणालियों को बेहतर बनाने, उनकी क्या-क्या आवश्यकताएं हैं उनको बेहतर बनाने की प्राथमिकता के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।

किसानों को एमएसपी देश में सबसे अधिक

विकास को लेकर कुछ कसर रहने की बात पर सीएम ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि जो भी समस्याएं रह गई हैं वो जल्द दूर हो जाएं। उन्होंने कहा कि देश में गेंहू पर सबसे अधिक एमएसपी राजस्थान सरकार अपने किसानों को दे रही है। इसके साथ ही किसान सम्मान निधि की राशि को भी हमने बढ़ाकर 9000 रुपए कर दी है। आप ही बताये क्या इतनी एमएसपी कहीं और प्रदेश में मिल रही है ?  मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि राजस्थान और क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दूंगा।    

ये भी पढ़ें- जोधपुर हाईकोर्ट का बड़ा आदेश: सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप चैट भी मानी जाएगी वैध सबूत, जानें पूरा मामला