CM Bhajan Lal Sharma Big Announcement: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने वीर बाल दिवस पर प्रदेश भाजपा कार्यालय पर हुए शबद कीर्तन के एक आयोजन में भाग लिया। इस अवसर पर राज्य भर से आए सिख समाज के कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

इस शुभ अवसर पर सीएम भजनलाल ने एक बड़ी महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार वीर साहिबजादों की स्मृति में उनके नाम पर छात्रावासों का निर्माण करने हेतु भूमि आवंटन करेगी। ताकि राजस्थान के छात्र वीर साहिबजादों के बलिदान से प्रेरित हो सकें। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार का संकल्प है कि उनके बलिदान की गाथा युवाओं तक पहुंचे।

'धर्म रक्षा में उम्र नहीं साहस आवश्यक'

सीएम भजनलाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वीर साहिबजादों के बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि सिख दसवें गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों ने अपनी मातृभूमि, उसकी संस्कृति, मूल्यों की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। उनका बलिदान हमारे लिए एक अद्वितीय उदाहरण है कि धर्म की रक्षा के लिए उम्र की नहीं अपितु दृढ़ संकल्प तथा अदम्य साहस की आवश्यकता होती है।

अल्पायु का बलिदान युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक

सीएम भजनलाल ने कहा कि दोनों वीर साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह तथा बाबा फतेह सिंह ने अपने धर्म और सत्य की रक्षा करने हेतु निर्भय भाव से अपने प्राण इस देश पर न्योछावर कर दिए। यह बलिदान हमारे देश की आने वाली युवा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। अत्याचारी मुगल आक्रांताओं ने सिख समाज को झुकाने और उनका धर्मांतरण करने के लिए अनगिनत निर्मम अत्याचार किए किंतु वीर साहिबजादों ने सिर न झुकाते हुए राष्ट्र और धर्म रक्षा में हंसते-हंसते बलिदान कर दिया।

धरोहर संजोने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है ये दिवस

सीएम भजनलाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच की सराहना करते हुए कहा कि वीर साहिबजादों के बलिदान को “राष्ट्रीय वीर बाल दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा हमारी सांस्कृतिक धरोहरों को संजोने की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा का सदैव इस बात पर जोर रहा है कि वीर साहिबजादों के बलिदान को भारतीय समाज को राष्ट्र के प्रति कर्तव्य बोध की भावना के साथ जागरूक किया जाए। ताकि युवा उनके आदर्शों को आत्मसात करें।

ये भी पढ़ें:- जमीनों के फर्जीवाड़े पर लगेगी रोक: जमाबंदी को आधार से लिंक करना अनिवार्य, भजनलाल सरकार लाएगी नियम