Rajasthan News: राजस्थान के सीएम भजनलाल गुरुवार देर रात कड़कड़ाती सर्दी में जयपुर की सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान में गांधी नगर में सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे सोते कई निराश्रितों को देखकर अपनी गाड़ी को रुकवा लिया। यह देखकर द्रवित सीएम ने तत्काल कंबल आदि देकर अधिकारियों को तुरंत निकटस्थ रैन-बसेरों में शिफ्ट करने के निर्देश दे दिए। उन्होंने सभी निराश्रितों से बड़ी आत्मीयता के साथ बात कर हालचाल लिया तथा क्षेत्र में नगर निगम द्वारा स्थापित किए रैन-बसेरों का निरीक्षण कर किया। इस दौरान नगर निगम ग्रेटर उप महापौर पुनीत कर्णावट तथा अन्य अधिकारियों को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ साफ- सफाई रखने के लिए निर्देशित किया।  

अस्पतालों के आसपास लोगों का लिया हालचाल

नगर भ्रमण के क्रम में सीएम भजनलाल ने जयपुर के विभिन्न जगहों पर सर्दी से बचने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जहां कोटा, झुंझुनूं तथा करौली जैसे दूरदराज जिलों से आए मरीजों का उपचार कराने वाले परिजनों से व्यवस्थाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा सर्दी में रहने के लिए उपलब्ध कराई व्यवस्थाओं के साथ भोजन की भी प्रशंसा की।

इसी के साथ सीएम ने अधिकारियों को रैन-बसेरों में आश्रय लेने वालों का एंट्री रजिस्टर अच्छे से सुव्यवस्थित रखने के साथ ही पूर्ण साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। हालांकि इस दौरान नगर निगम ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर तथा नगर निगम कमिश्नर रुक्मणि रियाड उपस्थित नहीं थीं।

सीएम ने की आम लोगों से अपील

सीएम भजनलाल ने इस समय राज्य में पड़ रही कड़कड़ाती सर्दी से बचने सहयोग के लिए आम लोगों से भी आगे आकर सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल जयपुर में होने के कारण राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों से मरीजों के परिजन उपचार के लिए आते हैं। ऐसे में मेरी आम लोगों से अपील है कि कंबल, रजाई, स्वेटर, जैकेट जैसे घर में रखे गर्म कपड़े जो काम नहीं आ रहे हों उन्हें निराश्रितों के पास आकर वितरित करें।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: राइजिंग राजस्थान समिट से मिले निवेश की मोयना करेंगे सीएम भजनलाल, 1000 करोड़ से ऊपर के एमओयू की करेंगे समीक्षा