CM Bhajanlal's Phone Call Caused a Stir in RUHS: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में अव्यवस्थाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों पर सीएम भजनलाल शर्मा ने सीधा एक्शन लिया है। उन्होंने आरयूएचएस के चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार को सीधा फोन घुमा दिया। सीएम के फोन से सकते में आ गए सचिव ने आनन- फानन में चिकित्सा शिक्षा आयुक्त आरयूएचएस को पत्र लिख जवाब तलब कर लिया। इस घटना से पूरे विश्वविद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें सीएम ने बिना एसी ऑपरेशन किए जाने की शिकायत पर जवाब तलब करते हुए पूछा कि यदि रोगी को कुछ हो जाता तो कौन उत्तरदायी होता?

सचिव ने लगाई आरयूएचएस प्रशासन की क्लास

बता दें चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने अपने पत्र में विवि प्रशासन के तीनों अधिकारियों कुलपति, प्राचार्य तथा अधीक्षक को आरयूएचएस की इन अव्यवस्थाओं के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए लापरवाही बताया है। उन्होंने मौके पर पहुंचकर सुपरिटेंडेंट डॉ महेंद्र कुमार बैनाड़ा से ऑपरेशन थियेटर में एसी बंद रहने के कारण का जवाब तलब किया तो अधीक्षक ने बताया कि विगत 9 माह से अस्पताल के एसी मेंटेनेंस का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण एसी बंद पड़े हैं। इसके साथ ही सचिव द्वारा तत्काल चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को एक जांच कमेटी गठित करने हेतु निर्देश जारी कर दिए। सचिव ने अपने लिखे पत्र में स्पष्ट लिखा कि आरयूएचएस एक अस्पताल है और यहां 24 घंटे सेवाओं का सुचारू रहना अति आवश्यक है।

अधीक्षक पर दिखे सचिव बेहद खफा

अपने पत्र में सचिव ने अस्पताल अधीक्षक को निशाने पर लेते हुए आरयूएचएस के वित्तीय मामलों के अधिकारों पर लिखा कि अस्पताल के समस्त प्रकार के प्रबंधन का उत्तरदायित्व सामान्यतः अधीक्षक का होता है। किन्तु इस विवि में वित्तीय नियमों का स्पष्ट न होने के कारण सभी भुगतानों से संबंधित वित्तीय मामले आप तीनों अधिकारियों मध्य घूम रहे हैं। इस पर तत्काल किसी वित्तीय सलाहकार की सेवा लेकर आदेश जारी कीजिए।

अधीक्षक ने दिया स्पष्टीकरण

इस पर अस्पताल अधीक्षक डॉ महेंद्र कुमार बैनाड़ा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मेरे आने के पहले से ही मेंटनेंस वाले के भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि हमने उसका कुछ समाधान करवा दिया था। 7 अप्रैल से एसी बंद पड़े थे, लेकिन अब हमने एसी चालू करवा दिए हैं।  

ये भी पढ़ें- बलिदानियों को सम्मान देने में चमका राजस्थान: जोधपुर की इस विधानसभा ने कायम की ऐतिहासिक मिसाल, जानें पूरा मामला