Rajasthan Govt Job: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि हम प्रदेशवासियों के लिए 50 हजार भर्तियां लेकर आएंगे। यह भर्तियां राजस्थान के चिकित्सा विभाग में होंगी। इसके साथ ही नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों की 21 हजार भर्तियां आने वाली है। सीएम भजनलाल शर्मा ने बजट मीटिंग से पहले स्वास्थ्य और चिकित्सा विभाग से संबंधित बड़े संस्थानों से बात की। जिसके बाद उन्होंने प्रदेश के लोगों से यह वादा किया है। 

क्या बोले सीएम भजनलाल शर्मा? 

उन्होंने प्रदेश के लोगों के लिए ई संजीवनी के द्वारा टेलीमेडिसिन सुविधाएं, PM भारतीय जन औषधि केंद्रों में बढ़ोतरी और 1,67,000 स्वास्थ्य शिविरों का वादा किया है। साथ ही राज्य को टीबी से मुक्ति दिलाने के लिए टीबी मुक्त ग्राम पंचायत जैसे अभियान चलने का भी ऐलान किया है। 

 भजनलाल शर्मा का कहना है कि उनकी सरकार प्रदेश को मेडिकल के क्षेत्र में अव्वल बनाने में बहुत काम कर रही है। उनकी सरकार प्रदेश में लोगों के लिए आधुनिक सुविधा, कार्डियक टावर लगवा रही है, जिससे जिन लोगों को हृदय की बीमारी है उनकी बीमारियों को तुरंत इलाज किया जाएगा। इसके साथ प्रतापगढ़ में RUHS हॉस्पिटल को एम्स जैसा हॉस्पिटल बनाया जा रहा है।

मां योजना पर बोले गजेंद्र सिंह खींवसर

राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने भी बताया कि प्रदेश को "मां योजना" से काफी लाभ मिला है। इसके अलावा राजस्थान के लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रही है। उनकी सरकार का संकल्प है कि राजस्थान विश्वस्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में गति करे। उनका कहना है कि हेल्थ से जुड़ी टेक्नोलॉजी, आभा आईडी, टेलीमेडिसिन, मेडिकल स्टाफ में भर्तियों के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - विश्व में बजेगा राजस्थानी संस्कृति का डंका: भारत मंडपम की तर्ज पर गुलाबी नगरी में बनेगा राजस्थान मंडपम, जानें क्या होगी खासियत?