CM Bhajanlal visits Dungarpur: राजस्थान के सीएम भजनलाल और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी आर. पाटिल एक साथ आज शनिवार को डूंगरपुर दौरे पर थे। इस दौरान दोनों ने सागवाड़ा के खड़गदा कस्बे में एक रामकथा में भी उपस्थिति दी। इसी बीच जलशक्ति मंत्री पाटिल ने सीएम भजनलाल के मोरन नदी के पुनरुद्धार तथा जल संरक्षण की दिशा में किए गए प्रयासों को राज्य के लिए प्रेरणादायी बताया। वहीं सीएम भजनलाल ने अहमदाबाद की साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर जनसहयोग से चल रही इस परियोजना को सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का वादा किया।

मोरन नदी राजस्थान के लिए प्रेरणादायक: सीएम

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल ने ग्रामीणों के जन सहयोग से मोरन नदी के पुनरुद्धार को पूरे राज्य के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने कहा कि यह नदी इस क्षेत्र के लिए एक जीवन रेखा है। इस प्रयास को अन्य जिलों को भी अपनाना चाहिए, जिनको अपने पारंपरिक जल स्रोत, कुएं, तालाब तथा बावड़ियों के संरक्षण पर जोर देना चाहिए। तभी आने वाली पीढ़ियों के लिए वरदान सिद्ध होगा।

डूंगरपुर के लिए खोला सौगातों का पिटारा

सीएम भजनलाल ने इस अवसर पर डूंगरपुर के विकास के लिए कई सौगातों का पिटारा खोल दिया। सीएम ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में साइन हुए एमओयू में अकेले डूंगरपुर के विकास के लिए 1500 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। जिससे रोजगार का सृजन होगा। इसके साथ ही 44 करोड़ की लागत से शिल्पग्राम के निर्माण की घोषणा की है।

जिससे वागड़ के क्षेत्र के शिल्पकारों तथा अन्य छोटे कारीगरों को सीधा लाभ मिलेगा। सीएम भजनलाल ने इसके अलावा क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिए मानगढ़ धाम तथा बेणेश्वर धाम को आपस में जोड़कर धार्मिक पर्यटन के लिए फायदेमंद बताया। जिससे स्थानीय रोजगार में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार समयबद्ध परीक्षाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करेगी।

जल शक्ति मंत्री ने बांधे सीएम की तारीफों के पुल

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी आर पाटिल ने सीएम भजनलाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘पीएम मोदी ने भजनलाल जी में कोई खास बात देखी होगी, तभी उन्हें राजस्थान की कमान सौंपी होगी, अब आने वाले समय में भजनलाल जी का काम हम भी देखेंगे।’ उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश की नदियों को आपस में जोड़ने का सपना देखा था। ताकि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की नदियों से सूखाग्रस्त क्षेत्रों की भूमि को हरा-भरा किया जा सके। हम उन्हीं के सपने को पूरा करने की दिशा में राजस्थान की 11 नदियों को जोड़कर राजस्थान को हरा-भरा बनाएंगे।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Politics: इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर सियासत हुई गर्म, शिक्षा मंत्री ने किया कांग्रेस पर तगड़ा पलटवार