Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का बजट 2025-26 विधानसभा में पेश किया। इस दौरान बजट भाषण देते हुए वित्त मंत्री ने आज सदन के पटल पर कई घोषणाएं की। भजनलाल सरकार ने इस बजट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, महिला कल्याण, युवा कल्याण, रोजगार तथा आदिवासी कल्याण, GYAN सहित सभी वर्गों को साधने के लिए विभिन्न योजनाओं, परियोजनाओं की घोषणाएं की गईं। इसके साथ आम जनता को राहत देने वाले कई फैसलों का ऐलान किया गया।

आइये डालते हैं राजस्थान बजट 2025-26 पर एक नजर

1. राज्य सरकार की ओर से व्यापार को बढ़ाने के लिए अब स्टांप ड्यूटी से लेकर लीज पेनल्टी तक इसके जरिए छूट मिलेगी। साथ ही वेयरहाउस को अब इंडस्ट्री का दर्जा दिया जाएगा।
2. अग्निवीरों को अब जेल विभाग, वन विभाग में आरक्षण देने की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही फायर सर्विस विभाग में आरक्षण देना प्रस्तावित है।
3. युवाओं को निशुल्क लेंग्वेज कोर्स कराए जाएंगे। इसके साथ ही सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए नए छात्रावास और आवासीय कॉलेज बनाने की योजना है।
4. सड़क सुरक्षा पर जोर देते हुए जीरो एक्सीडेंट जोन बनाए जाने की घोषणा की गई है। साथ ही स्टेट हाईवे पर ट्रामा सेंटर को विकसित करने हेतु पीपी मोड पर 50 करोड़ खर्च करेंगे।
5. जयपुर मेट्रो फेज-2 के तहत 12000 करोड़ रुपए की लागत से सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र से अंबाबाड़ी, विद्याधर नगर तक काम किया जाएगा। साथ ही शहरी क्षेत्रों के लिए 500 नई बसें मिलेंगी।  
6. धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 975 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
7. सीएम जल जीवन मिशन शहरी योजना शुरू की जाएगी।
8. युवाओं को नवाचार के लिए प्रेरित करने के लिए कोटा में स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट खोला जाएगा। इसी प्रकार बीकानेर में इनोवेशन हब बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
9. बजट में व्यापारियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए नई ट्रेड पॉलिसी लागू करने की बात की गई है। इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर, कोटा तथा सीकर में युवा साथी केंद्र खोले जाने की घोषणा की गई है।
10. कमजोर आय वर्ग की विधवाओं तथा बुजुर्गों की मासिक पेंशन को बढ़ाकर 1250 रुपए मासिक कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025-26: बजट के बाद बोले सीएम भजनलाल, इन चार जातियों के उत्थान से होगा विकास