Rajasthan Refinery Project: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने राजस्थान के ड्रीम प्रोजेक्ट बाड़मेर के पचपदरा एचपीसीएल-राजस्थान रिफाइनरी को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोल दिया। सीएम ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि हम कांग्रेस की भांति जुमलेबाजी नहीं करते अपितु सीधा एक्शन करते हैं।
बता दें सीएम भजनलाल की पचपदरा रिफाइनरी की समीक्षा बैठक करने के बाद से ही कांग्रेस के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार विवाद गहराता जा रहा है। विपक्षी नेता जूली ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि डबल इंजन सरकार भी तय समय सीमा में काम नहीं कर सकी।
जानें क्या है मामला
बता दें कल शुक्रवार 10 जनवरी को जब से सीएम भजनलाल ने एचपीसीएल-राजस्थान रिफाइनरी प्रोजेक्ट पचपदरा का निरीक्षण और प्रोजेक्ट समीक्षा बैठक की है। तब से नई डेडलाइन को लेकर कांग्रेस लगातार भजनलाल सरकार पर हमलावर बनी हुई है। इससे पहले भजनलाल सरकार पिछले दिसंबर माह में अपने एक साल पूरे होने पर राजस्थान के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को राज्य को समर्पित कर यादगार बनाना चाहती थी।
किंतु राज्य सरकार के कई प्रयासों के बाद भी अब तक रिफाइनरी का 85-90 प्रतिशत कार्य पूरा हो सका है। अब सीएम ने नई डेडलाइन के रूप में 31 मार्च तक हर हाल में समयबद्ध ढंग से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने हेतु अधिकारियों को सख्त आदेश दिए हैं।
सीएम ने भी X पर कांग्रेस को बताया जुमलेबाज
बता दें राजस्थान विधानसभा में नेता विपक्ष कांग्रेस के टीकाराम जूली द्वारा सोशल मीडिया अकाउंट X पर निर्माणाधीन रिफाइनरी को लेकर लगाए आरोप पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया अकाउंट X पर ही सीएम भजनलाल ने लिखा कि “रिफाइनरी का काम अक्टूबर 2022 में पूरा होना था, लेकिन कांग्रेस सरकार के ढुलमुल तरीकों के कारण 2023 के अंत तक तीन-चौथाई काम भी पूरा नहीं हो सका। हमने पिछले एक साल में 13500 करोड़ रुपए व्यय कर रिफाइनरी का 90 प्रतिशत से अधिक काम पूरा कर लिया है। मैंने आज ही 3 से 4 महीने में रिफाइनरी में कच्चे तेल की रिफाइनिंग का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी के साथ इसके आस-पास औद्योगिक गतिविधियां बढ़ाने के लिए भी कोई पहल नहीं की। हमारी सरकार रिफाइनरी के पास रीको के तरफ़ से प्लग एंड प्ले आधारित व्यवस्था स्थापित कर रही है, ताकि उद्यमियों द्वारा शुरुआती दौर में बिना अधिक पूंजी लगाए उद्योग शुरू किए जा सकें।
इस अनूठे प्रयास से रिफाइनरी के पास बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा तथा पेट्रो जोन में तत्काल औद्योगिक गतिविधियां प्रारंभ हो सकेंगी। हमारी सरकार जुमलेबाजी में समय खराब करने की जगह सीधे एक्शन पर ध्यान देती है और इसी कारण लंबे समय से प्रतीक्षित रिफाइनरी शीघ्र शुरू होने जा रही है।
ये भी पढ़ें:- HPCL Refinery: ड्रीम प्रोजेक्ट को देख सीएम भजनलाल हुए गुस्से से लाल, जानें क्यों अधिकारियों की लगाई क्लास?