Jaipur Development Authority big Action Against Encroachment: राजस्थान की राजधानी जयपुर में भजनलाल सरकार ने आज बुधवार 9 अप्रैल 2025 को अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध एक बड़ी बुलडोजर कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। जेडीए की इस अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के तहत जयपुर शहर के झारखंड महादेव मोड़ से 220 फीट बाईपास तक का अतिक्रमण पूरी तरह हटाया जा रहा है। इसका उद्देश्य मुख्य सड़क को 160 फीट का चौड़ीकरण करना है। इससे पहले अतिक्रमण हटाने को लेकर हाईकोर्ट ने जेडीए को मास्टर प्लान का पालन करने का सख्त निर्देश दिया था। वहीं जेडीए द्वारा लोगों को नोटिस भेजकर खुद ही अतिक्रमण हटा लेने की अपील की गई थी।

रिटायर्ड डीजी को लिया हिरासत में

बता दें बुलडोजर कार्रवाई से पहले स्थानीय लोग कोर्ट के आदेश तथा जेडीए के नोटिस के बावजूद अतिक्रमण हटाने को तैयार नहीं थे। स्थानीय भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के साथ एक रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह भी इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे। अतिक्रमण में नवदीप सिंह का भी घर बीच में आ रहा है। कार्रवाई को रोकने की कोशिश कर रहे विधायक और रिटायर्ड डीजी की अधिकारियों के साथ तीखी बहस हो गई, जिसके बाद पुलिस ने रिटायर्ड डीजी को हिरासत में ले लिया। वहीं विधायक गोपाल शर्मा ने इस कार्रवाई को अन्यायपूर्ण बताते हुए कहा कि यह कोर्ट के आदेश के अनुरूप नहीं है। उन्होंने कहा कि “कोर्ट ने कहीं भी ये नहीं कहा कि लोग अतिक्रमणकारी हैं और इसे हटा दिया जाए, अपने मन से रोड चौड़ी कर दी जाए, ये हाईकोर्ट की मंशा नहीं है।”

जेडीसी ने किया कार्रवाई का बचाव

कार्रवाई स्थल पर मौजूद जयपुर विकास आयुक्त (जेडीसी) आनंदी ने बताया कि वर्ष 2020 में अवैध निर्माण के विरुद्ध एक याचिका दी गई थी। जबकि 2017 में नोटिस दिए जाने के बाद भी किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद ही आज कोर्ट ने मास्टर प्लान का पालन करने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण करने की कार्रवाई जोनल डेवलपमेंट प्लान के अनुसार की जा रही है। इसके लिए जेडीए ने 5 टीमों का गठन किया है। इस टीम में उपायुक्त के साथ ही एटीपी, तहसीलदार, इंजीनियर तथा प्रवर्तन अधिकारी शामिल हैं। इस कार्रवाई को आज ही समाप्त कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े- Jaipur Bomb Blast 2008 Case: 17 सालों से पथराई आंखों को मिला कोर्ट से न्याय का मरहम, जानें क्या था पूरा मामला?