Madan Rathore said on Waqf Amendment Bill 2025 in Rajasthan: वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर हो रहे विरोध के बीच आज राजस्थान के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भाजपा की मंशा को स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस वक्फ संशोधन बिल को लाने का प्रमुख उद्देश्य मुसलमान समाज की स्थिति को सुधारना है। उनका मानना है कि पहले जिस समाज को ईदी की लाइन में खड़ा रहना पड़ता था, आज उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम हो रहा है। वो चाहते हैं मुसलमान हाथ फैलाने वाला नहीं बल्कि दूसरों को भी देने वाला बने। तो इसमें विरोध क्यों?

भूमाफियाओं ने कराएंगे भूमि कब्जा मुक्त

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अधिकांश लोगों ने बिल को ठीक से पढ़ा ही नहीं और राजनीति कर समाज को गुमराह कर रहे हैं। यदि मोदी सरकार मुसलमान बहनों को वक्फ बोर्ड में प्रतिनिधि मिल रहा है तो इसमें गलत क्या है? यदि भूमाफियाओं से कब्जा की गई भूमि को वक्फ संपत्तियों से मुक्त कराया जा रहा है तो इसमें गलत क्या है? हमारा उद्देश्य वक्फ बोर्ड की आमदनी का उपयोग समाज के विकास में किया जाए। सरकार ने कोई नई व्यवस्था लागू नहीं की है। इस बोर्ड के संरक्षक मुसलमान ही रहेंगे।

विपक्ष कर रहा गुमराह

उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्षियों के द्वारा मुस्लिम समाज के बीच सुनियोजित भ्रम फैलाया जा रहा है। कि मोदी सरकार समाज के विरुद्ध है, जब कि सभी जानते है कि मोदी सरकार ने चाहे प्रधानमंत्री आवास योजना हो, आयुष्मान योजना हो या फिर अन्य केंद्रीय योजनाएं हों। उन्होंने बिना किसी भेदभाव के हिंदू हो या मुसलमान हर वर्ग को समान रूप से उपलब्ध कराई हैं। विपक्ष को राजनीति करने से पहले उनकी टिप्पणियों से समाज का कोई वर्ग पीछे न रह जाए। पीएम मुस्लिम बहनों को तीन तलाक जैसी कुप्रथा से मुक्ति दिलाई। यह बताता है कि वह हर नागरिक को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में नई टेक्सटाइल एंड अपैरल पॉलिसी 2025 लागू: 2 लाख नए रोजगार देगी भजनलाल सरकार, जानें क्या है पूरी योजना