Diya Kumari Table Rajasthan Budget 2025-26: राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी आज बुधवार 19 फरवरी सुबह 11 बजे विधानसभा में भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगी। इस सरकार का यह पहला ग्रीन बजट होगा।
पहले वित्त वर्ष के बजट 2024-25 में बहुत सी घोषणाएं की गई थीं। जिनमें मात्र 39 प्रतिशत जिलों में ही घोषणाओं को पूरा कर धरातल पर उतारा जा सका है। किंतु कई जिलों में घोषणाओं को पूरा करने का काम नहीं हो सका। माना जा रहा है इस बजट में सरकार का पहला फोकस उन अधूरी परियोजनाओं को प्रक्रियात्मक स्वीकृति देने पर रहेगा।
जानें परियोजनाओं के अधूरा होने की वजह
पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट के तौर पर हर जिले के लिए कई विकास योजनाओं की घोषणा की थी। लेकिन अधिकांश जिलों में घोषणाएं अब तक प्रक्रियाधीन हैं। इसमें कई घोषणाओं के पूरी न हो पाने के पीछे की प्रमुख वजह उनके भूमि आवंटन प्रक्रिया का पूरी न होना है। इसके साथ ही कई तरह की विभागीय स्वीकृति न मिलना भी एक बड़ी वजह रही।
जानें जिलेवार अधूरी परियोजनाओं की स्थिति
• जयपुर- झालाना में फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग कम मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के अतिरिक्त नाहरगढ़ जैविक उद्यान में 20 करोड़ की लागत की वॉक इन एवरी की घोषणा अब तक अधूरी है।
• अलवर- सरिस्का को इको सेंसिटिव जोन घोषित करना अधूरा है।
• भीलवाड़ा- हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर उड़ान प्रशिक्षण अब तक शुरू नहीं हुआ।
• सीकर-चुरू- यमुना जल लाने की डीपीआर अब तक तैयार नहीं।
• कोटपूतली- बहरोड़- कोटपूतली में 3 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की डीपीआर भी तैयार नहीं।
• भरतपुर- हीरादास बस स्टैंड से कुम्हेर गेट तक का फ्लाईओवर निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका।
• उदयपुर- प्रताप नगर चौराहे पर 125 करोड़ की लागत से बनाई जाने वाली एलिवेटेड रोड का काम अब तक शुरू नहीं।
• ब्यावर- जिला आयुष अस्पताल तथा स्टोन मंडी बनाने का काम अब तक शुरू नहीं हुआ।
• हनुमानगढ़- नशा मुक्ति केंद्र बनाने का काम अब तक शुरू नहीं हुआ।
• सलुम्बर- स्टेट हाईवे 79 से स्टेट हाईवे 53 ईसरवास तक 32 किमी के बाईपास बनाने के काम पर अब तक काम नहीं शुरू हुआ।
• दौसा- बांदीकुई के पास इंडस्ट्रियल एवं लॉजिस्टिक हब बनाने के लिए अब तक भूमि आवंटन नहीं।
• डूंगरपुर- 25 करोड़ की लागत से आदिवासी महापुरुष डूंगर बरंडा तथा बंसिया भील के स्मारक बनाने का काम अब तक शुरू नहीं।
• प्रतापगढ़- सुहागपुरा में 132 केवी के जीएसएस का निर्माण अब तक नहीं हुआ।
• खैरथल-तिजारा- नीमराणा भिवाड़ी लिंक रोड की डीपीआर अब तक तैयार नहीं हुई।
• जोधपुर- जोधपुर पाली मारवाड़ औद्योगिक क्लस्टर बनाने को लेकर अब तक काम शुरू नहीं।
• बाड़मेर- बालोतरा में 3000 हेक्टेयर में पेट्रोजोन का निर्माण अब तक पूरा नहीं।
• श्रीगंगानगर- मिनी सचिवालय निर्माण कार्य की राशि का अब तक आवंटन नहीं हुआ।
• चित्तौड़गढ़- जाखम बांध पेयजल सिंचाई परियोजना पर कोई काम नहीं हो सका।
ये भी पढ़ें- Rajasthan budget session 2025-26: किसानों के लिए भजनलाल सरकार कर सकती है बड़ी घोषणा, जानें क्या है मिशन?