Rajasthan Budget 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र कल शुक्रवार 31 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है। इस सत्र की तैयारियों तथा रणनीतियों को लेकर सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के विधायकों की आज अपनी-अपनी बैठक होने जा रही है। सत्ता पक्ष की ओर से सीएम भजनलाल की अध्यक्षता में आज सीएम आवास पर विधायकों की बैठक होगी। जहां विपक्षी के प्रश्नों पर जवाबी हमले की रणनीति बनाने पर मंथन होगा। सरकार इसलिए सत्र शुरू होने से एक दिन पहले सभी तैयारियों को कर लेना चाहती है। तो विपक्षी विधायकों की बैठक विधानसभा भवन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में होगी। जो सरकार को घेरने की रणनीति बनाएगा।

ऐसा होगा सत्ता पक्ष की बैठक का एजेंडा

बता दें इससे पहले हुई सर्वदलीय बैठक में भजनलाल सरकार ने दावा किया था कि आगामी बजट सत्र में विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे। इसी दिशा में संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि आज सीएम आवास पर चर्चा के साथ ही तैयारियों के संबंध में विधायकों को एक ई-प्रेजेंटेशन भी दिया जाएगा। बीजेपी विधायक दल की बैठक में भजनलाल सरकार के द्वारा विगत एक वर्ष में पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में बजट घोषणाओं का जो क्रियान्वयन किया जा रहा है।

उनका बिंदुवार विवरण हर मंत्रालय से मांगा जाएगा। इस बैठक में भाजपा समर्थित निर्दलीय विधायकों को भी बुलाया गया है। इसके साथ ही इस बैठक में विपक्ष की ओर से संभावित रूप से उठाए जाने वाले मुद्दों पर मजबूती से जवाब देने को ब्रीफ किया जाएगा।

योजनाओं को लेकर हंगामे के आसार

ऐसा माना जा रहा है कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के द्वारा आनन-फानन में बनाए स्कूलों को बंद करने और उनके पुनर्गठन की समीक्षा इस सरकार के द्वारा की जा रही है। जिस पर आरोप-प्रत्यारोप किया जा रहा है। इसके अलावा ईआरसीपी, संभाग खत्म करने, प्रदेश की कानून व्यवस्था तथा पेपर लीक पर की जा रही कार्रवाई के विषय पर भजनलाल सरकार विपक्ष के उठाए जाने वाले सवालों पर तत्काल जवाब देने की पूरी तरह तैयार है।  

ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025-26: आगामी बजट में किसका खुलेगा भाग्य, किसानों के लिए हो सकती है ये बड़ी घोषणाएं