Amit Shah on Rajasthan Visit: राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा बजट विधानसभा में पेश करने जा रही है। राजस्थान के वित्त विभाग ने 19 फरवरी को बजट पेश करने की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान का दौरा करने वाले हैं। इसे लेकर कई कयास लगाए जाने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह 17 फरवरी को जयपुर के सीतापुरा स्थित जेईसीसी परिसर में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में शामिल होंगे।
क्या है राजभाषा सम्मेलन का उद्देश्य?
अखिल भारतीय स्तर पर राज्यों तथा संस्थाओं के माध्यम से राजभाषा सम्मेलन का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य ही विभिन्न संगोष्ठियों तथा प्रतियोगिताओं के माध्यम से सरकारी कामकाज में राजभाषा हिंदी के प्रति जागरूकता पैदा करने तथा उसके प्रयोग में गति लाने के लिए प्रतिबद्धता दर्शाना है। पीएम मोदी की प्रेरणा तथा गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग के अंतर्गत आने वाली राजभाषा कार्यान्वयन समिति ही हर साल राजभाषा सम्मेलन का आयोजन कराती है।
अन्य राज्यों के प्रतिनिधि भी होंगे सम्मिलित
जयपुर में आयोजित होने वाले इस राजभाषा सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े तथा सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। इसके साथ ही सम्मेलन में राजभाषा विभाग के पश्चिमी, उत्तरी तथा मध्य क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले राजस्थान, जम्मू-कश्मीर तथा गोवा सहित अन्य 10 राज्यों के भी प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय कार्यालयों तथा बैंकों से साथ ही कई अन्य संस्थानों के कुल 2000 अधिकारी भी भाग लेंगे।
क्या हैं इस बजट के मायने?
राजस्थान के बजट पेश होने से पहले इस महत्वपूर्ण आयोजन में सीएम भजनलाल की गृहमंत्री अमित शाह के साथ उपस्थिति होने से कयासों का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह पेश होने वाले बजट को देखते हुए पिछले बजट में घोषित की गई जिन योजनाओं पर काम अभी भी चल रहा है, उनको जल्द से जल्द तेजी से पूरा करने का निर्देश दे सकते हैं। ताकि राजस्थान की जनता के सामान्य जीवन की गतिविधियों में समुचित बदलाव आ सके। बता दें। पिछले बजट में घोषित 39 फीसदी जिलों की योजनाओं को समय पर पूरा कर धरातल पर उतार दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Government: भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सरपंच को हटाने से पहले कलेक्टर को लेनी होगी सरकार से अनुमति