Rajasthan Government Increased Water in Banganga River: राजस्थान सरकार के जल संसाधन मंत्री सुरेश चंद्र रावत ने आज शुक्रवार 28 फरवरी 2025 को विधानसभा में बाणगंगा नदी को लेकर सरकार की योजना का खुलासा किया। उन्होंने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि बाणगंगा नदी में पानी की उपलब्धता को और अधिक बढ़ाने हेतु एक शीघ्र ही एक डीपीआर तैयार कर कार्यवाही को सरकारी स्तर पर आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि बाणगंगा नदी में कई अन्य नदियों के पानी की आवक होती है।
जानें क्या है पूरी योजना
राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2025-26 की योजनानुसार बाणगंगा नदी में जल उपलब्धता वृद्धि हेतु रूपारेल बेसिन में जलापूर्ति के क्रम में संशोधित पार्वती कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही राणा प्रताप सागर बांध-ब्राह्मणी नदी से बीसलपुर बांध में जल अपवर्तन के कार्य चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा। इसी क्रम में डीपीआर से जयपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर, डीग तथा अलवर में कार्य कराए जाएंगे।
इसलिए पड़ी परियोजना की आवश्यकता
बता दें विधायक राजेंद्र के सदन में पूछे प्रश्न का जल संसाधन मंत्री रावत जवाब दे रहे थे। प्रश्न के मुताबिक संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से बाणगंगा नदी बेसिन में स्थित रामगढ़ बांध को भरा जाना प्रस्तावित किया गया है। ताकि राज्य की वृहद तथा मध्यम सिंचाई परियोजनाओं हेतु पर्याप्त जल उपलब्धता नहीं हो पा रही थी। इसी को देखते हुए बांधों को अन्य स्रोतों से उपलब्ध जल के माध्यम से भरा जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके अतिरिक्त परियोजना में मुख्य नहर तंत्र के निर्मित होने के माध्यम से अन्य बांधों को भी चरणबद्ध ढंग से भरा जाएगा।
केंद्र द्वारा बनाई ये कार्ययोजना
बता दें ईआरसीपी परियोजना को पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को एकीकृत कर ही संशोधित पीकेसी लिंक परियोजना बनाई गई। जिसका एमओयू पिछले वर्ष पीएम मोदी की उपस्थिति में भारत सरकार, राजस्थान तथा एमपी के मध्य एक त्रिपक्षीय समझौते के रूप में हस्ताक्षरित किया गया। रावत के अनुसार इस परियोजना की डीपीआर जलशक्ति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय जल विकास अभिकरण द्वारा तैयार की जा रही है। जो कि बस अब अपने अंतिम चरण में है। इसके तैयार होते ही केंद्रीय जल आयोग से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त कर ली जाएगी।
ये भी पढ़ें- मजदूर वर्ग के लिए बड़ा तोहफा: भजनलाल सरकार ने बढ़ाई 2 बेटियों की शादी पर सहायता राशि जानें योजना