Rajasthan CM Bhajan Lal Call Review Meeting on Heavy Hailstorm: राजस्थान में मौसम में आए अचानक बदलाव से कई जिलों में भीषण ओलावृष्टि हुई है, जिससे राज्य के किसानों को फसलों का भारी नुकसान हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा को देखते हुए राजस्थान सरकारराजस्थान सरकार तुरंत हरकत में आ गई है। सीएम भजनलाल ने तत्काल प्रभावित जिलों के कलेक्टर्स के साथ एक आपात समीक्षा बैठक कर हालात पर एक रिपोर्ट मांगी है। साथ ही राजस्व विभाग को जल्द से जल्द गिरदावरी कराने एवं प्रभावित किसानों को राहत देने के निर्देश जारी किए हैं।
सीएम ने दी सोशल मीडिया पर जानकारी
राजस्थान में किसानों के भारी नुकसान को देखते हुए सीएम भजनलाल ने सोशल मीडिया पर हालातों की अहम जानकारी दी। उन्होंने X पर साझा करते हुए लिखा कि “राजस्थान के कुछ जिलों में हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में भरतपुर सभागार में जिला कलेक्टर्स के साथ वीसी के माध्यम से बैठक ली। अधिकारियों को प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने एवं राहत कार्यों को प्राथमिकता से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।”
सीएम ने दिए निर्देश
बता दें राजस्थान में मौसम के अचानक करवट लेने से हुई भारी ओलावृष्टि ने राज्य के किसानों की चिंता बढ़ा दी। देखते ही देखते खेतों में बिछी सफेद चादर ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। भरतपुर दौरे के दौरान ही सीएम भजनलालसीएम भजनलाल ने आपात बैठक बुलाकर सभी कलेक्टर्स को प्रभावितों को राहत देने के निर्देश दे दिए। इस दौरान उन्होंने सभी कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए कहा कि वे जल्द से जल्द प्रभावित परिवारों को समुचित सहायता प्रदान करें।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के विशेषज्ञों के अनुसार अगले 2 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में किसी विशेष प्रकार के बदलाव की कोई संभावना नहीं है। आगामी 5 मार्च से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे रात के तापमान में थोड़ी गिरावट के साथ ही सुबह-शाम के मौसम में ठंड बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना से इंकार किया है। उत्तरी हवाओं के प्रभाव से 4-5 मार्च को तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा: इस तरह बढ़ाई जाएगी बाणगंगा नदी में जल उपलब्धता, जानिए पूरी योजना