Senior Citizen Pilgrimage Scheme in Rajasthan: राजस्थान में राजस्थान सरकार के द्वारा बुजुर्गों तथा वरिष्ठ नागरिकों को हर साल ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत धार्मिक यात्राएं करने की सुविधा दी जाती है। इस योजना की लोकप्रियता के कारण प्रति वर्ष यात्रा करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ाने की मांग की जाती है। इस साल भजनलाल सरकार के द्वारा इस योजना में आमूल-चूल परिवर्तन किए जा रहे हैं। इस बार भजनलाल सरकार ने इस योजना के तहत तीर्थ यात्रियों की संख्या को 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है। साथ ही स्लीपर की जगह एसी ट्रेन की सुविधा के साथ यात्रा कराई जाएगी।


2013 से जारी है ये योजना

बता दें राजस्थान सरकार के द्वारा बुजुर्गों तथा वरिष्ठ नागरिकों को हर साल ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत धार्मिक यात्राएं कराने हेतु ये योजना आरंभ की गई थी। तब से हर साल वरिष्ठ नागरिकों को स्लीपर ट्रेन यात्रा कराई जाती थी, लेकिन इस बार भजनलाल सरकार ने तय किया है कि अब से यह यात्रा एसी ट्रेन की सुविधा के साथ कराई जाएगी। क्योंकि गर्मियों के दिनों में यात्रा के दौरान नॉन एसी होने के कारण बुजुर्गों को समस्या होती थी। विगत वर्ष 2023 में 33 हजार तो साल 2024 में 31 हजार यात्रियों को यात्रा कराई गई है।

राजधानी शैली में सजाया यात्रा ट्रेनों को

इस साल धार्मिक यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को राजस्थान की कला-संस्कृति, अध्यात्म के साथ ही पर्यटन की झलक देखने को मिलेगी। इसके लिए राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग के द्वारा ट्रेनों को इस बार इस प्रकार डिजाइन किया जाएगा कि अन्य राज्यों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएं। इन ट्रेनों के गेट तथा खिड़कियों को राजधानी शैली में धार्मिक स्थलों, पर्यटन धरोहरों तथा महापुरुषों के चित्रों से सुशोभित कर सजाए जाने के आदेश दिए गए हैं।

इन धर्म स्थलों की कर सकेंगे यात्रा

इस बार राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को मथुरा-वृंदावन-बरसाना, प्रयागराज-वाराणसी, मथुरा-अयोध्या, हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या जी, द्वारकापुरी-सोमनाथ, उज्जैन-ओंकारेश्वर-त्र्यंबकेश्वर, बिहार शरीफ, गंगासागर, कामाख्या, सम्मेदशिखर-पावापुरी-वैद्यनाथ, तिरुपति, रामेश्वरम-मदुरई, जगन्नाथपुरी, अमृतसर-वैष्णो देवी तथा वेलंकनी चर्च की यात्रा कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें- मनरेगा श्रमिकों के लिए खुशखबरी: गर्मी को देखते हुए अब कर सकेंगे 7 घंटे काम, जिला कलेक्टर को दिए अधिकार