CM Bhajanlal Appointed Minister in charge of Districts: राजस्थान सरकार ने आज सीएम भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राज्य के विभिन्न जिलों के प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति कर दी गई है। सरकार का यह कदम बहुप्रतीक्षित था। इन प्रभारी नियुक्तियों के बाद अब सरकार द्वारा राज्य के विकास तथा जनहित के लिए घोषित विकास योजनाओं तथा उनकी प्रशासनिक प्रगति पर नियमित नजर रखी जा सकेगी। इस सूची में डिप्टी सीएम से लेकर कैबिनेट तथा राज्य मंत्रियों तक को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।
जानें किसे मिला कहां का प्रभार
डिप्टी सीएम दिया कुमारी- अजमेर तथा व्याबर
डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा- भीलवाड़ा एवं राजसमंद
कैबिनेट मंत्रियों के प्रभार
किरोड़ी लाल मीणा- अलवर तथा खैरथल-तिजारा
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर- दौसा
मदन दिलावर- जोधपुर एवं फलोदी
गजेंद्र सिंह- बीकानेर तथा जैसलमेर
जोगाराम पटेल- जयपुर
कन्हैया लाल- नागौर तथा डीडवाना-कुचावर
सुमित गोदारा- गंगानगर एवं हनुमानगढ़
अविनाश गहलोत- झुंझुनु तथा चूरू
सुरेश सिंह रावत- भरतपुर एवं डीग
हेमंत मीणा- उदयपुर एवं सलूंबर
बाबूलाल खराड़ी- बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर
जोराराम कुमावत- बाड़मेर तथा बालोतरा
राज्य मंत्रियों के प्रभार
संजय शर्मा- सीकर
जवाहर सिंह बेढम- करौली तथा धौलपुर
के.के. बिश्नोई- सिरोही एवं जालौर
हीरालाल नागर- टोंक तथा बूंदी
गौतम कुमार- सवाई माधोपुर एवं कोटा
विजय सिंह- कोटपूतली-बहरोड़
झाबर सिंह खर्रा- पाली
ओटाराम देवासी- बारां एवं देवासी
डॉ मंजू बाघमार- चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़raj