Medical Minister Gajendra Singh Khimsar of Crores of Rupees Scam in RGHS: राजस्थान में राज्य कर्मियों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य योजना में एक बड़ा घोटाला पकड़ा गया है। इस घोटाले में बड़े पैमाने पर मेडिकल स्टोर संचालकों तथा डॉक्टरों की मिलीभगत के सामने आने के बाद सबके होश उड़ा दिए। इस मिलीभगत में एक ही मरीज के नाम पर फर्जी तरीके से रिपोर्ट बनाकर करोड़ों रुपए के भुगतान का बंदरबांट कर लिया गया। इस पूरे घोटाले के चिकित्सा विभाग के संज्ञान में आने के बाद मेडिकल स्टोर संचालकों सहित डॉक्टरों पर रिकवरी करने के आदेश दे दिए गए हैं।
डॉक्टर्स पर होगी कड़ी कार्रवाई-चिकित्सा मंत्री
मामले की जानकारी में आने के बाद राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि आरजीएचएस वित्त मंत्री दीया कुमारी के अधीन आता है, यदि वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में जो भी शिकायत आएगी, घोटाले में सम्मिलित डॉक्टरों पर चिकित्सा विभाग की ओर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मैं पूरी तरह आश्वस्त करना चाहता हूं कि स्वास्थ्य योजना के तहत चाहे वो मुद्दा ट्रांसप्लांट का हो, चाहे कोई अन्य मुद्दा हो। इस घपले में किसी भी स्तर का कोई भी डॉक्टर होगा उस पर चिकित्सा विभाग के द्वारा पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। बता दें इस पूरे फर्जीवाड़े के पकड़ में आने के बाद संबंधित डॉक्टरों तथा मेडिकल स्टोर्स पर तगड़े एक्शन के बाद रिकवरी जारी कर दी गई है।
275 मेडिकल स्टोर पर हुआ एक्शन
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरजीएचएस में करोड़ों के इस फर्जीवाड़े के पकड़ में आने के बाद वित्त विभाग के द्वारा घपलेबाजों पर तगड़ा एक्शन लेने से हड़कंप मच गया। वित्त विभाग के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि इस फर्जीवाड़े पर लगातार कार्रवाई जारी है, जिसके बाद अब तक कुल 100 मामले सामने आए हैं। इसमें अधिकतर शिक्षा विभाग के शिक्षकों की संलिप्तता भी पाई गई है। मंत्री खींवसर के द्वारा बताया गया कि यदि इन शिक्षकों पर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो इनके खिलाफ विभागीय एफआईआर कराई जाएगी। बता दें घपले में सम्मिलित 275 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- राजस्थान बजट घोषणा 2025-26: अलवर में कन्या महाविद्यालय खुलने का हुआ रास्ता साफ, भजनलाल सरकार ने दी वित्तीय स्वीकृति