Rajasthan Politics: राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक के सामने प्रदेश कांग्रेस के द्वारा आयोजित धरने पर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के लिए किए जा रहे विकास कार्यों तथा देशहित में लिए जा रहे निर्णयों से कांग्रेस घबराई हुई है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही आम जनता की आकांक्षाओं और हितों के विरूद्ध तथा निजी स्वार्थ में काम किया है। बता दें कल राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत तथा पूर्व डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ मणिपुर हिंसा तथा अडाणी के विषय को लेकर राजभवन का घेराव करने जा रहे थे। जिसे पुलिस ने रास्ते में शहीद स्मारक के पास ही रोक दिया था।

जानें क्या है पूरा मामला

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा तथा जाने-मानें उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी समूह को लेकर राजधानी जयपुर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिस पर पलटवार करते हुए राज्य सरकार के संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास के लिए राइजिंग राजस्थान जैसे देशहित में लिए जा रहे बड़े निर्णयों से कांग्रेस को परेशानी हो रही है।

जिससे राज्य में लाखों रोजगार के अवसर पैदा होने वाले हैं। भजनलाल सरकार ने कांग्रेस की नीतियों में आमूलचूल परिवर्तन कर निवेशकों के लिए निवेश नीतियों को सरल बनाया है। जिससे बड़े स्तर पर उत्पन्न लाखों रोजगार से एससी-एसटी, ओबीसी सहित सभी वर्गों को लाभ मिलने वाला है, जबकि कांग्रेस सदैव आम जनता को गुमराह करती रही है।

पटेल ने खोली कांग्रेस की कलई

जोगाराम पटेल ने कांग्रेस शासन की कलई खोलते हुए आगे कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत का शासन भ्रष्टाचार तथा अपराधों का गढ़ रहा है। जिसमें जहां युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ में अनेकों पेपर लीक हुए तो बड़े-बड़े घूसकांड से लेकर फोन टैपिंग की घटनाओं ने राज्य को शर्मसार किया है। वहीं कांग्रेस सरकार ने गौ तस्करी, मनीलांडरिंग जैसे घोटाले तथा महिला के विरुद्ध अपराधों से राज्य को दलदल में धकेल दिया था।

जबकि भाजपा की भजनलाल सरकार ने हाल ही में जयपुर में आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट से 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए हैं। जिससे राज्य में लाखों रोजगार सृजन के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को 2030 तक दोगुना करने का लक्ष्य तय कर दिया है। कांग्रेस को राज्य की मजबूत हो रही अर्थव्यवस्था स्वीकार नहीं है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Yojna: राजस्थान में रिन्यूबल एनर्जी के क्षेत्र में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव, राज्य सरकार का जोरदार कदम