Rajasthan Politics: राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट कर भाजपा में बड़ी हलचल मचा दी है। राजनीतिक गलियारों में इस भेंट के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक वर्ग के एक धड़े का मानना है कि पूर्व सीएम के पार्टी में अच्छे दिन आने वाले हैं। शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को पीएम से भेंट की एक तस्वीर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने स्वयं अपने सोशल साइट अकाउंट X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी साझा की थी। इससे पूर्व राजे को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 के दौरान बहुत सक्रिय देखा जा रहा था।

सोशल साइट अकाउंट X से दी जानकारी

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने सोशल अकाउंट X पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा “विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।” इससे पहले 17 दिसंबर को पीएम के राजस्थान दौरे पर भी दोनों नेताओं की भेंट हुई थी।

बता दें पूर्व सीएम राजे विगत वर्ष संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद से ही एक तरह अघोषित राजनीतिक अवकाश पर थीं। लेकिन इस माह हुई राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट 2024 के दौरान अचानक बहुत सक्रिय देखी गईं। जिसमें पहले तो उन्होंने पीएम मोदी की हवाईअड्डे पर स्वयं अगवानी की। इसके बाद वह पीएम के पूरे सत्र तक समिट में उपस्थित रहीं थीं।

भेंट से बड़ी राजनीतिक हलचल

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पहले समाप्त हो चुका है। ऐसे में पिछले दिनों पीएम मोदी से हुई निरंतर भेंटों से उनकी सक्रिय राजनीति में वापसी के अनुमान लगाए जाने लगे हैं। उनका मानना है कि वसुंधरा राजे भाजपा अध्यक्ष पद की बड़ी दावेदार हैं।

बता दें जिस तरह से विगत 17 दिसंबर को पीएम मोदी ने राजस्थान दौरे पर PKC-ERCP परियोजना के उद्घाटन के समय वसुंधरा राजे की प्रशंसा की थी। उनका कहना था कि राजस्थान का विकास भाजपा शासनकाल में ही आरंभ हुआ है, जब सीएम भैरोंसिंह शेखावत के द्वारा किए विकास की परंपरा को आगे चलकर वसुंधरा राजे ने बनाए रखा, और अब सीएम भजनलाल भी उसी परंपरा को विगत एक साल से तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: डेढ़ सौ करोड़ से चमकेगा नीमराना और घीलोठ! राइजिंग राजस्थान से प्रदेश की हुई बल्ले-बल्ले