Rajasthan News: राजस्थान में सियासी सरगर्मी जोरों पर है। राजस्थान की 16वीं विधानसभा 2025-26 का तीसरा सत्र इसी महीने की 31 तारीख से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र बजट का होगा। ऐसे में विपक्ष मौजूदा सरकार को घेरने की पूरी कोशिश करेगा। इसी बीच विधानसभा से बड़ी खबर सामने आई है। बजट सत्र को ध्यान में रखते हुए विधानसभा को आधुनिक तकनीक से लैस किया जा रहा है।
नए साल में विधानसभा गुलाबी रंग में अपनी खूबसूरती बिखेर रही है। इसके अलावा सदन के अंदर विधायकों की टेबल पर भी बड़े बदलाव की खबर सामने आई है। बजट सत्र में सदन के अंदर विधायकों की टेबल पर अब आईपैड मौजूद रहेंगे। इस सत्र के दौरान विधानसभा डिजिटल फॉर्मेट में बदली नजर आएगी।
राजस्थान विधानसभा हुई डिजिटल
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा को डिजिटल बनाने की प्रक्रिया अब पूरा हो चुका है। विधानसभा के डिजिटल होने के बाद सदस्य विभाग से ऑनलाइन सवाल पूछ सकेंगे। इसके अलावा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, आश्वासन, विशेष उल्लेख प्रस्ताव और याचिका आदि के जवाब भी ऑनलाइन भेजे जा सकेंगे। मालूम हो कि इसका संचालन राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के तहत किया जाएगा।
इसकी पुष्टि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने की है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान विधानसभा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब अब राज्य सरकार के विभागों को नेवा एप्लीकेशन के जरिए ही भेजने होंगे। उनके मुताबिक राजस्थान विधानसभा का डिजिटलीकरण हो चुका है। ऐसे में डिजिटल उपकरणों की मदद से काम तेजी से हो सकेगा।
नेवा एप्लीकेशन के उपयोग पर प्रशिक्षण
आपको बता दें कि वासुदेव देवनानी ने राजस्थान विधानसभा को डिजिटल करने के निर्देश दिए थे। उनके प्रयास अब सफल होते नजर आ रहे हैं। इससे पहले विधानसभा अब पूरी तरह से डिजिटल हो चुकी है। इस ऐप के उपयोग को लेकर विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में ऑनलाइन प्रशिक्षण चलाया गया।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा में कार्यरत प्रशासनिक और तकनीकी अधिकारियों ने सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को नेवा एप्लीकेशन से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण ऑनलाइन दिया है। ताकि आने वाले समय में वे, विधानसभा में सदस्यों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर आसानी से इस एप्लीकेशन के जरिए भेज सकेंगे।