Rajasthan Politics: हाल ही में जयपुर में हुए एलपीजी गैस हादसे में आपने हनुमान बेनीवाल का विवादित बयान तो सुना ही होगा, बेनीवाल की गिनती उग्र राजनीति और तीखे बयान देने वाले नेताओं में होती है। उनकी हैसियत अपने दम पर एक चुनाव जीतने की भी नहीं है, लेकिन वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी अपने शब्दों का इस्तेमाल करने से पहले बिलकुल नहीं सोचते हैं।
हाल ही में बेनीवाल ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, उन्होंने जयपुर ब्लास्ट का कारण सीएम भजनलाल का अशुभ होना बताया था। जिसे लेकर बेनीवाल को अब मुंहतोड़ जवाब मिला है।
सीएम के खिलाफ किया अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल
खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा ने बेनीवाल को तार-तार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बेनीवाल अपने बड़बोलेपन का शिकार हैं। वो राजनेताओं को लेकर काफी असभ्य बयान देते हैं। डांगा ने आगे कहा कि हनुमान बेनीवाल ने अभी राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वो बेहद अपमानजनक है।
खींवसर के उपचुनाव का परिणाम सबके सामने है और 2023 में जब विधानसभा चुनाव था, उसका परिणाम भी सबके सामने है। विधायक डांगा ने बेनीवाल और उनकी पार्टी के जनाधार पे उंगली उठाते हुए कहा की वह 2019 में भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से सासंद बने थे और अब 2024 में कांग्रेस पार्टी के सहयोग से सांसद बने हैं। उनके और उनकी पार्टी RLP के पास कोई जनाधार नहीं है, बौखलाहट के कारण मन चाहे किसी भी नेता और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करते हैं, जो कि बिलकुल गलत है।
इसे भी पढ़े- Rajasthan Politics: भजनलाल सरकार पलटेगी गहलोत राज का फैसला, प्रदेश से खत्म होने वाली है ये व्यवस्था