Rajasthan Shergarh Assembly Constituency Unique Initiative: राजस्थान के जोधपुर की शेरगढ़ विधानसभा ने देश के सामने एक अनूठी मिसाल कायम कर दी है। एक क्षेत्र कैसे अपने बलिदानियों का सम्मान अमर कर देता है, यह कोई शेरगढ़ वासियों से प्रेरणा ले सकता है। उन्होंने अपने शहीदों की स्मृतियों को अनंतकाल तक चिरस्थाई बनाए रखने हेतु समूचे देश के सामने एक नई परंपरा को जन्म दे दिया है। वर्तमान में राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन की प्रक्रिया चल रही है जिसमें नई ग्राम पंचायतों, समितियों का भी गठन हो रहा है। इसी दिशा में शेरगढ़ क्षेत्र में नए राजस्व गांवों तथा नई ग्राम पंचायतों का नाम बलिदानियों के नाम पर रख दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें जोधपुर के शेरगढ़ से वर्तमान में कुल 8000 से अधिक सैनिक सेना में सेवा दे रहे हैं। तो 10000 से अधिक पूर्व सैनिक वर्तमान में इस विधानसभा में रह रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों की अनूठी पहल ने कुल 23 राजस्व ग्रामों के नाम बलिदानियों के नाम पर रखकर चिरस्थाई रूप से अमर कर दिया है। वीर शहीद वेलफेयर संस्थान के अध्यक्ष पर्वत सिंह भंगूरा ने बताया कि शेरगढ़ विधानसभा के उपखंड के बलिदानियों के नाम पर नए ग्राम तथा ग्राम पंचायतों का नामकरण कर एक प्रेरणादायी सराहनीय परंपरा शुरू हुई है।
शेरगढ़ विधायक की अपील
बता दें शेरगढ़ के विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने देश और राज्य के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि देश के लिए के अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले इन अमर बलिदानियों की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने के लिए उनके नामों पर अधिक से अधिक राजस्व ग्राम बनवाए एवं ग्राम पंचायतों को बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
जानें कौन हैं वो 23 बलिदानियों के ग्राम
जोधपुर की शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भंगूरा में शहीद हमीर सिंह नगर, चाबा में शहीद दमाराम नगर, बालेसर में शहीद भंवर सिंह नगर, ढाढणिया में शहीद सूवेदार गंगाराम नगर, वेलबा राणाजी में शहीद सगत नगर, चामू में शहीद ताजाराम नगर तथा देवातु में नई ग्राम पंचायतें बनाई गई है। इसी प्रकार शहीद हमीर सिंह नगर, शहीद दमाराम नगर, शहीद ताजाराम नगर, शहीद लाल सिंह नगर, शहीद मालमगढ़, शहीद जसवंत सिंह नगर, शहीद रामसिंह नगर, शहीद कानसिंह नगर, शहीद उम्मेद सिंह नगर, शहीद भंवर सिंह नगर, शहीद सूबेदार गंगाराम नगर, शहीद गणपत सिंह नगर, शहीद दुर्गसिंह नगर, ब्रिगेडियर उदयसिंह नगर, स्वतंत्रता सेनानी मगाराम नगर, सहित 2 दर्जन राजस्व ग्राम बनाए गए हैं।
इससे पहले शहीद प्रभुसिंह नगर, शहीद सगत नगर, शहीद मेघसिंह नगर, शहीद धोकलसर, शहीद जोरसिंह नगर तथा शहीद लुंबाराम नगर को भी राजस्व ग्राम बनाया गया था।
ये भी पढ़ें- चुनाव पूर्व वादे को भजनलाल सरकार ने किया पूरा: लंदन की यात्रा करेगा दलित समाज, जानें पंचतीर्थ योजना का उद्देश्य