Home Minister Amit Shah's visit to Rajasthan: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 6 अप्रैल 2025 को राजस्थान के दौरे पर आने वाले हैं। कि गृहमंत्री का यह दौरा राजनीतिक एवं धार्मिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है। इस दौरान वह कोटपूतली जिले के पावटा में बाबा बालकनाथ आश्रम में आयोजित रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर उनके साथ राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सहित कई अन्य भाजपा के उपस्थित रहेंगे। गृहमंत्री इस महायज्ञ में पूर्णाहुति देने के साथ ही एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

धार्मिक रूप से बेहद अहम यात्रा

बता दें राजस्थान में भजनलाल सरकार के बनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह का यह पहला बड़ा दौरा है। पावटा में बावड़ी स्थित मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम हेतु एक विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है। रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ का आयोजन विगत 1 साल से बाबा बालक नाथ आश्रम में किया जा रहा है। गृहमंत्री अमित शाह के शामिल होने से इस धार्मिक आयोजन का महत्व और बढ़ गया है। वह महायज्ञ में पूर्णाहुति देने के बाद बाबा बालक नाथ की समाधि पर देश के लिए मंगल कामना करने भी जाएंगे।  

जानें राजनीतिक रूप से दौरे के क्या है मायने

बता दें बता दें राजस्थान में भाजपा संगठन विस्तार को लेकर काफी सरगर्मियां चल रही हैं। नए प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ की नई टीम का गठन भी इसी अप्रैल माह में होने के साथ नई कार्यकारिणी का गठन भी होना है। जिसकी रूपरेखा आगामी 2028 के चुनावों को ध्यान में रखकर नए युवा चेहरों को मौका देने की बात चल रही है। इस दौरान पार्टी कैसे राजस्थान के आदिवासियों,दलितों के साथ ही सभी वर्गों को कार्यकारिणी से लेकर संगठन में कैसे प्रतिनिधित्व तय करेगी।

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन पर नजर

इन सभी चुनौतियों को पर गृहमंत्री शाह की सीएम भजनलाल तथा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से चर्चा हो सकती है। भाजपा राजस्थान की राजनीतिक परिपाटी को लेकर बेहद सतर्क है और राजस्थान जैसे महत्वपूर्ण सीमाई राज्य पर पकड़ को किसी भी कीमत पर ढीली नहीं छोड़ना चाहती। इसी को देखते हुए भाजपा आगामी राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर भी राजस्थान को बेहद महत्वपूर्ण मान रही है।

ये भी पढ़ें- BJP Politics: संगठन में बदलाव की कवायद के बीच राजस्थान में हलचल तेज, जानें 2028 को लेकर मदन राठौड़ की रणनीति