2nd All India State Water Ministers Conference 2025: राजस्थान के उदयपुर में कल 18 फरवरी 2025 को दो दिवसीय 2nd अखिल भारतीय राज्य जल मंत्री सम्मेलन 2025 का आगाज हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल ने इंडिया@2047 के साथ किया। इस सम्मेलन में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सहित देश के अन्य कई राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम तथा प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का प्रमुख उद्देश्य प्रकृति के सबसे बड़े संसाधन जल शक्ति का संरक्षण तथा समुचित उपयोग के उपाय खोजना है।
जल कलश भरकर हुई सम्मेलन की शुरुआत
2nd अखिल भारतीय राज्य जल मंत्री सम्मेलन 2025 की शानदार शुरुआत एक अनोखे ढंग से जल कलश भरने की रस्म निभा कर की गई। जल शक्ति मंत्री पाटिल, सीएम भजनलाल सहित कई अन्य राज्यों के सीएम ने इस रस्म में भाग लिया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल ने कहा कि पूर्व पीएम अटल जी ने कहा था कि तीसरा विश्वयुद्ध पानी को लेकर होगा, लेकिन मैं अब कह सकता हूं कि इस युद्ध में भारत कहीं नहीं होगा।
पड़ोसी राज्यों से हुए समझौतों को बताया लाभकारी
जल शक्ति मंत्री पाटिल ने राजस्थान को सर्वाधिक पानी की किल्लत वाला राज्य बताया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों हरियाणा तथा मध्य प्रदेश से हुए नए जल समझौतों से राजस्थान की यह तस्वीर बदलने वाली है। यह समझौते आने वाले भविष्य के लिए गेम चेंजर सिद्ध होंगे। अब राजस्थान को सबसे अधिक पानी मिलने वाला है। हम जगह-जगह बड़े बांध नहीं बना सकते, यह काफी खर्चीले और समय लेते हैं। इसकी बजाय हमें गांव का पानी गांव में संचित करने का उपायों को आगे बढ़ाना चाहिए।
सीएम भजनलाल ने दिया जल आत्मनिर्भरता पर जोर
इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए राजस्थान के सीएम भजनलाल ने जल संरक्षण के सहारे जल आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया। जिसके लिए हमें एक रोडमैप बनाकर आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा रामसेतु जल परियोजना(ईआरसीपी) तथा यमुना जल समझौता (डब्लूआरसीपी) समूचे राजस्थान के लिए जीवनदायी लाभकारी होंगा। इन परियोजनाओं से पेयजल के साथ जल संरक्षण करने तथा भूगर्भ जलस्तर उठाने में मदद मिलेगी।
इन राज्यों ने भी रखी अपनी बात
इस सम्मेलन में जहां ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी तथा त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने भाग लिया। तो छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार तथा हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने भाग लिया। इसके साथ ही केंद्र की ओर से केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री राजभूषण चौधरी, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत, पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल, जल संसाधन केंद्रीय सचिव देवा श्री मुखर्जी सहित कई अन्य राज्यों के जल संसाधन मंत्री तथा अधिकारी उपस्थित हुए।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2025-26: आज 11 बजे करेंगी डिप्टी सीएम दीया कुमारी बजट पेश, इन अधूरी घोषणाओं पर होगी विशेष नजर