CM Bhajan Lal Jodhpur Visit: राजस्थान के सीएम भजनलाल ने आज 10 जनवरी 2025 को जोधपुर में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 का उद्घाटन किया। रामलीला मैदान में आयोजित इस उत्सव का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित किया। जिसके माध्यम से उन्होंने जनता को अपनी सरकार के एक साल में किए गए कामों का लेखा जोखा दिया।
जिसमें अभी हाल ही पिछले दिसंबर माह में आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट के दौरान हुए एमओयू की समीक्षा और उसकी सफलता गिनाईं। इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बयान पर भी जमकर पलटवार किया। इसके साथ ही उन्होंने पाक से आए विस्थापितों को भी पट्टे प्रदान किए।
सरकार की गिनाई उपलब्धियां
सीएम भजनलाल ने रामलीला मैदान में पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव 2025 का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने अपने एक साल के कार्यकाल में किए गए कामों का उल्लेख किया। सीएम ने कहा कि जब से हमने सत्ता संभाली है तब से सरकार का एक ही उद्देश्य रहा कि कैसे राजस्थान के शिल्पकार, किसान, युवा और महिला मजदूरों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जा सकें। सरकार ने इस दौरान पेपर लीक पर रोकथाम की, बिजली,पानी की योजनाएं को अमल में लाने के साथ ही रोजगार सृजन पर जोर दिया है।
हमने प्राथमिकता के आधार पर राजस्थान की मूलभूत आवश्यकता बिजली और पानी को लेकर युद्धस्तर पर कदम उठाए। जिसमें वर्षों से चली आ रही ईआरसीपी परियोजना को लागू करना हो, यमुना जल हो, देवास योजना हो, नर्मदा नदी योजना हो या इंदिरा गांधी नहर परियोजना हो।
बंशी वाले की कृपा देखिए राजस्थान के सभी बांध लबालब कर दिए। ये दर्शाता है कि जब सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो ईश्वर भी सहायता करते हैं। इसके साथ ही राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में निजी निवेश के माध्यम से 35 लाख करोड़ के एमओयू साइन किए। जिससे लाखों युवाओं को भविष्य में रोजगार के विभिन्न अवसर प्राप्त होंगे।
पूर्व सीएम गहलोत पर पलटवार
इस दौरान सीएम ने पूर्व सीएम गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने एक साल में कोई काम नहीं किया। मैं उन्हें ये बता देना चाहता हूं जितना काम पूर्ववर्ती सरकार 3 साल में नहीं कर सकी। वह हमारी सरकार ने एक साल में कर दिखाया। जब कि पिछले साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ जबकि पिछली सरकार ने पेपर लीक होने के रिकार्ड बना दिए थे। यही बात उनको हजम नहीं हो रही है।