Rahul Gandhi: राहुल गांधी जो की कांग्रेस के एक मुख्य नेता है वहींं उनको ये नही पता की बाजरे की रोटी कैसी होती है, क्योकि राहुल गांधी ने बातचीत के दौरान राजस्थान की धरोवर बाजरें की रोटी को सीमेंट की बताया था। उसके बाद राहुल गांधी की इस बात काफी लोगों द्वारा देखा गया और शेयर भी किया गया, ट्रोल करते हुए कहा जा रहा था कि वो भी राजीव गांधी के रास्ते पर चल रहे है। ऐसा इसलिए कहा गया क्योकि एक बार राजीव गांधी ने भी अपने भाषण में कुछ ऐसी ही बात कहीं थी।
इस वीडियो में देखिए क्या है पूरा मामला...