Kiradu temple In Rajasthan: राजस्थान के प्राचीन मंदिरों में किराडू मंदिर शामिल है, जिसको लेकर कई रहस्यमयी बातें और कहानियां समय समय पर सामने आती हैं। बाड़मेर जिले में स्थित किराडू मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। खुजराहो की शिल्पकला से मिलता जुलता होने के कारण इसे खजुराहो के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर में जाने वाले लोग शाम ढ़लने से पहले वापस चले आते हैं, क्योंकि ऐसी किवदंती है कि शाम ढ़लने से पहले नहीं लौटने पर इंसान पत्थर बन जाते हैं। इसी वजह से यहां आने से लोग बहुत डरते हैं।

क्यों बन जाता है आदमी पत्थर का 

मंदिर परिसर में शाम के बाद नहीं रूकने की वजह एक किवदंती है कि इंसान पत्थर बन जाता है। यहां के लोगों के मुताबिक एक सिद्ध साधु अपने शिष्‍यों को राजा और प्रजा के भरोसे छोड़कर तपस्या करने के लिए गया था। लेकिन राजा और प्रजा में से किसी ने भी उनके शिष्‍यों पर ध्‍यान ही नहीं दिया। एक शिष्‍य की तबीयत बिगड़ने पर जब शिष्‍यों ने गांव वालों से मदद मांगी, तो किसी ने भी सहायता नहीं की। तपस्या से लौटने के बाद यह बात जब साधु को पता चली तो उन्‍हें गुस्‍सा आया और पूरे गांव को श्राप दे दिया। साधू ने श्राप दिया कि जो कोई व्यक्ति सूर्यास्‍त के बाद इस मंदिर में आएगा वह पत्‍थर का बन जाएगा।