JDA Housing Schemes : जयपुर विकास प्राधिकरण ने पटेल नगर, अटल विहार,गोविंद विहार कई आवासीय योजना लागू कर दी हैं जिसमें जयपुर में लोगों को सस्ती दरो में घर मिल उपलब्ध करवाए जाएगें। अटल विहार योजना में JDA आयुक्त आनंदी ने बताया कि जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना जारी की गई है। इसमें 17 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवासीय योजना की लॉटरी 29 जनवरी को निकाली जाएगी।

इस योजना के तहत कहां मिलेगा घर

इस आवासीय योजना में 45 वर्ग मीटर के 43 भूमि, 46-75 वर्ग मीटर  के 99 भूमि, 76-120 वर्ग मीटर  के 11, 121-220 वर्ग मीटर  के और 220 वर्ग मीटर  से अधिक के 35 जमीन हैं। बताया जा रहा है कि जोन-12 में कालवाड़ रोड पर चक पीथावास उर्फ नारी का बास में अटल विहार आवासीय योजना में 284 जमीन है।

जोन-10 में गोविन्दपुरा-रोपाडा, हैरिटेज सिटी ( खातीपुरा रेल्वे स्टेशन के पास ) गोविन्द विहार आवासीय योजना में 202 जमीन हैं। इस  योजना में 45 वर्ग मीटर  से 220 वर्ग मीटर  जमीन दी गई है। योजना की आरक्षित दर 18,000 है। जोन-10 में ही खोरी रोपाडा, हैरिटेज सिटी में पटेल नगर आवासीय योजना में 270 जमीन हैं। इस योजना की आरक्षित दर 18,000 है।

ये भी पढ़ें:- Pradhan Mantri Vandana Yojana: महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही भजनलाल सरकार! जानें भविष्य के लिए खास तैयारी?