Rajasthan Pre D.El.Ed Exam: शिक्षा क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। प्री डीएलएड परीक्षा के लिए आवेदन तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। यह घोषणा परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा की गई है। आईए जानते हैं क्या है पूरी बात। 

क्या है आवेदन की अंतिम तिथि 

आधिकारिक घोषणा के मुताबिक उम्मीदवार अब 21 अप्रैल तक आवेदन जमा कर सकते हैं। इसी के साथ जिन लोगों ने पहले ही आवेदन जमा कर दिए हैं उनके लिए  23 अप्रैल तक सुधार की अवधि रखी है। आपको बता दे नए आंकड़ों के मुताबिक प्री डीएलएड परीक्षा के लिए पहले ही 5.59 लाख आवेदन आ चुके हैं। जिसमें से 3.88 लाख आवेदन महिलाओं की ओर से हैं। जबकि पुरुषों के आवेदन महज 1.71 लाख हैं। 

जयपुर में सबसे ज्यादा आवेदन 

अगर जिलों के हिसाब से देखें तो जयपुर एक बार फिर से आवेदनों के मामले में सबसे आगे रहा। जयपुर से 38000 आवेदक आए। वही खैरथल तिजारा से मात्र 3800 आवेदन आए। साथ ही केवल 16300 उम्मीदवारों ने अंग्रेजी माध्यम के प्रश्न पत्रों का विकल्प चुना। यह आंकड़ा कुल आवेदकों के 3% से भी कम है।
यह परीक्षा राजस्थान के सभी 41 जिलों में आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ जिला समन्वयकों की नियुक्ति भी की जाएगी।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने की 5 बड़ी घोषणाएं, शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि