Rajasthan Unique Places: यूं तो जब भी राजस्थान का नाम आता है तो हमारे दिमाग में महल और किलें ही आने लगते हैं। लेकिन आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी जगह के बारे में जो उन लोगों को काफी पसंद आएगी जो पर्यटन सर्किट से परे घूमना चाहते हैं। आईए जानते हैं।
एलीफेंट शेल्टर और म्यूजिक फेस्टिवल्स
राजस्थान के जयपुर में आपको कई एलीफेंट शेल्टर देखने को मिलेंगे। यह सेंचुरी हाथियों के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करती हैं। गैर सरकारी संगठनों द्वारा चलाई गई यह शेल्टर हाथियों को खिलाने स्नान करने का एक खूबसूरत अहसास देती है।
इसके अलावा अगर आप संगीत प्रेमी हैं तो आप राजस्थान के म्यूजिक फेस्टिवल्स में भी हिस्सा ले सकते हैं। यहां आपको पारंपरिक लोक संगीत को महसूस करने के लिए एक बेहतर अवसर मिलेगा। इसके लिए आप अलसीसर में मैग्नेटिक फील्ड फेस्टिवल और उदयपुर में वर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा ले सकते हैं। यहां आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को देखने का मौका मिलेगा।
राजस्थान के संग्रहालय
अगर आप इतिहास को जाना चाहते हैं और शाही वस्तुओं के साथ सांस्कृतिक विरासत की भी पहचान करना चाहते हैं तो आप जयपुर के अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में जा सकते हैं। इसके अलावा आप एसआरसी संग्रहालय ऑफ इंडोलॉजी और संग्रहालय ऑफ लिगेसीज में प्राचीन पांडुलिपियों से लेकर आदिवासी कला तक देख सकते हैं।
इसके अलावा आप आमेर के अनोखी संग्रहालय ऑफ हैंड प्रिंटिंग जाकर राजस्थान के कपड़ा परंपराओं का आनंद ले सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जैसलमेर में डेजर्ट कॉर्प्स वॉर म्यूजियम भारत के सशस्त्र बलों के साहस का नमूना पेश करेगा।
मेले, त्योहार और सांस्कृतिक समारोह
ऊंट का मेला देखने के लिए पुष्कर जा सकते हैं इसके अलावा अपना नागौर मेला भी देख सकते हैं, जो की राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा मेला है। भरतपुर, डीग और कामन जैसे शहरों में आप ब्रज की होली का आनंद ले सकते हैं। साथ ही वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला गणगौर, भगवान शिव और देवी पार्वती का त्यौहार आपको खूब आकर्षित करेगा। कार्तिक पूर्णिमा के बाद सुबह आयोजित बूंदी महोत्सव को देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।
कब जाएं
जैसा कि आप जानते हैं कि राजस्थान गर्मियों के दौरान काफी गर्म हो जाता है। इसीलिए यहां पर घूमने का सही समय नवंबर और मार्च के बीच ही होता है। इन दिनों यहां पर खूब पर्यटक आते हैं। लेकिन इन दिनों सभी चीजों की कीमतों में उछाल आना काफी आम है। अगर आप शांति और अपनी जेब का ख्याल रखना चाहते हैं तो सर्दियों से ठीक पहले या फिर बाद में घूमने आ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Bhajan Lal Government: कैबिनेट फेरबदल को मिली केंद्रीय नेतृत्व की मंजूरी, जानें किन विधायकों को मिल सकती है जिम्मेदारियां