Ramgarh Dam: राजधानी जयपुर के रामगढ़ बांध को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। काफी समय से चल रहे शहर के रामगढ़ बांध में पानी लाने की कवायद से पहले राजस्थान सरकार की ओर से इस बांध पर 2.52 करोड़ रुपए खर्च किए जाएगें। यह राशि बांध की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के लिए खर्च की जाएंगी। 
 
जल संसाधन मंत्री करेंगे शिलान्यास 

आज शुक्रवार को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा रामगढ़ बांध की पाल पर इस कार्य का शिलान्यास किया जाएगा। लगभग 2.52 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य को एक साल में पूरा किया जाएगा। बता दें कि बांध की पाल पर तैयार की गई दो किलोमीटर लंबी क्षतिग्रस्त रोड की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। वहीं बजट घोषणा के अनुसार पैरापेट वॉल का निर्माण भी किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- Rajasthan Jail Guard Recruitment 2025: 12 अप्रैल को 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, जानें सभी दिशा निर्देश
 
रामगढ़ बांध को संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी से जोड़ा गया 

जानकारी के लिए बता दें कि रामगढ़ बांध को संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी यानी राम जल सेतु लिंक परियोजना में जोड़ा गया है। ईसरदा बांध से रामगढ़ बांध तक पानी पहुंचाने के लिए अलाइनमेंट तय कर निविदा भी जारी की जा चुकी है। नहर रूट के आधार पर दोनों बांधों के बीच लगभग 120 किलोमीटर की दूरी सामने आई है। इसमें 35 किलोमीटर दूरी में नहर व शेष 85 किलोमीटर की दूरी पर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। यदि बांध में पानी आ जाता है तो इससे लगभग 3.50 लाख लोगों के पास पानी पहुंच सकेगा। 

बांध से जुड़ी अन्य जानकारी 

वर्ष 1903 में बाणगंगा नदी के पास बने इस बांध का कुल जलग्रहण क्षेत्र 841.14 वर्ग किलोमीटर है। यह बांध जयपुर के कई शहरों जैसे शाहपुर, आमेर, विराटनगर आदि तक फैला हुआ है। कुल 75.04 मिलियन क्यूबिक मीटर की पानी भरने की अधिकतम क्षमता से निर्मित इस बांध को लेकर सरकार ने साल 1978 में एक अहम फैसला लिया था, जिसके तहत इस बांध के पानी को केवल पीने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।