Rajasthan Government Scheme: राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए फ्री कोचिंग देने की योजना शुरू की थी। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग। इस योजना का फायदा आर्थिक रूप से कमजोर लोग उठा सकते हैं। ये योजना ऐसे छात्रों के लिए है जिनके पास टैलेंट और स्किल तो है लेकिन आर्थिक रुप से कमजोर होने के कारण आप अपना सपना पूरा नहीं कर पा रहे। तो अब आपके सपने को साकार करने के लिए राजस्थान सरकार आपकी मदद करेगी। इस योजना का फायदा राज्य के 30 हजार छात्रों को मिलेगा। फ्री कोचिंग के लिए छात्रों का सेलेक्शन टैलेंट, जिला और परीक्षा श्रेणी के आधार पर किया जाएगा। 
 
कैसे उठाएं इस योजना का फायदा? 

 
आपको इस योजना का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होगा। इस योजना के तहत  भारतीय सिविल सेवा, राजस्थान सिविल सेवा, आईआईटी, आईआईएम, सीपीएमटी और NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। इस योजना का फायदा वही छात्र उठा सकते हैं जिनके पास अपने सपने को पूरा करने का जुनून और टैलेंट है। चलिए आपको बताते हैं कि इस योजना का फायदा उठाने वाले छात्रों का सेलेक्शन कैसे किया जाएगा।   
 
-इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले छात्रों को फ्री में ऑनलाइन आवेदन देना होगा।  
-विभाग द्वारा योग्यता और टैलेंट के आधार पर कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।  
-इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए इसका विस्तार किया जा रहा है। 
 
किसे मिलेगा इस योजना का लाभ?  
 
इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों और अभ्यर्थी को मिलेगा जो मुलरुप से राजस्थान के निवासी हो। अभ्यर्थी अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,विशेष पिछड़ा वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल,सामान्य वर्ग बीपीएल परिवार का सदस्य होना चाहिए। इसके अलावा छात्र माता-पिता,अभिभावकों की वार्षिक आय 2.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का निर्धारित चरण पास कर लिया हो तभी आप इस योजना का फायदा उठा पाएंगे