Nuh Alwar Highway: केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली-अलवर राजमार्ग 248-ए को हरियाणा के नूंह से लेकर राजस्थान सीमा तक फोरलेन बनाया जाएगा। इसके लिए रोड ट्रांसपोर्ट एवं हाईवे मंत्रालय ने 480 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति दे दी है।
जल्द शुरू होगा कार्य
गौरतलब है कि दिल्ली-अलवर रोड को गुरुग्राम से नूंह मुख्यालय तक फोर लेनिंग बनाया गया था। अब जिला मुख्यालय नूंह से राजस्थान बॉर्डर तक 49 किलोमीटर लंबे रोड को फोर लेन में बदला जाएगा। काफी समय से ये रोड जर्जर था, जिसकी वजह से पिछले साल कई दुर्घटना घटी थी और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। एक्पेंड़िचर कमेटी से मंजूरी मिलते ही इस रोड को फोर लेनिंग बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इससे राजस्थान और हरियाणा के लोगों को बड़ी राहत मिली है।
पिछले डेढ़ साल से तैयार की जा रही थी डीपीआर
बता दें कि पिछले साल राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर से कुछ लोगों ने जिला मुख्यालय नूंह तक पैदल मार्च किया था, जिसके बाद से ही राजमार्ग को फोर लेनिंग बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से डेढ़ साल से लगातार डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही थी।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan National Highway: केंद्र ने दी दो राष्ट्रीय राजमार्गों को फोरलेन करने की मंजूरी, 6621 करोड़ रुपए की स्वकृति हुई जारी
480 करोड़ की राशि की मिली मंजूरी
नूंह के लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सज्जन कुमार ने जानकारी दी कि शुरुआती दौर में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा इसके लिए 350 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई थी। इसके बाद विभाग ने 550 करोड़ की डीपीआर तैयार की।
लेकिन भादस एवं मालब में बाईपास तैयार करने की योजना बनाई गई थी, इसके बाद 926 करोड़ डीपीआर तक पहुंच गई।राजमार्ग को फोरलेन में बनाने के लिए केंद्र सरकार के ट्रांसपोर्ट रोड और राजमार्ग मंत्रालय ने 480 करोड़ की राशि को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि एक्सपेंड़िचर कमेटी से स्वीकृति मिलते ही फोर लेन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।