Chief Minister Ayushman Health Scheme: राजस्थान के बुजुर्गों के लिए राज्य सरकार ने एक नई योजना की शुरुआत की है। प्रदेश में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए ‘मां’ योजना में एक नई श्रेणी शामिल कर कैशलेस उपचार की स्वीकृति दी है। इस योजना का फायदा वही उठा सकते हैं जिनकी उम्र 70 साल या फिर उससे अधिक हो । राज्य सरकार ने इस श्रेणी में आने वाले बुजुर्गों को योजना के तहत 25 लाख रुपए तक का इलाज संबंधित अस्पतालों में बिल्कुल फ्री में होगा। इसके लिए राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेन्स एजेंसी की ओर से भी गाइडलाइन जारी कर दी है। राज्य सरकार द्वारा अधिकृत अस्पतालों में ही यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

घर पर मिलेगी सुविधा

अस्पताल में भर्ती होने से 55 दिन के पहले और 15 दिन के बाद के खर्चे इसी में शामिल होंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा, एएनएम, सीएचओ नर्सिंग अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर और इलाज के लिए अस्पताल आए 70 प्लस वरिष्ठ नागरिकों का वय वंदना कार्ड व ई-केवाईसी का कार्य शुरू किया गया है। वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनवाने के लिए आपको नजदीकी स्वास्थय केंद्र में जाकर संपर्क कर सकते हैं। 

कैसे उठाएं योजना का लाभ

इस योजना के तहत 70 साल के बुजुर्गों का इलाज  25 लाख रुपए तक किसी भी हॉस्पिटल में मुफ्त मिलेगा। 
राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी की है। आप वहां जाकर भी योजना के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वरिष्ठ नागरिक इसके लिए पीएमजेएवाई एप पर पंजीयन कर सकते है। 
ये काम आप ऑनलाइन की ईकेवाईसी ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। 
बुजुर्गों को ये सुविधा अधिकृत अस्पतालों में यह सुविधा दी जाएगी।
इस योजना का खर्च राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी द्वारा वहन किया जाएगा।