Republic Day 2025 in Rajasthan: देश 76वें गणतंत्र दिवस की दहलीज पर खड़ा है। 26 जनवरी 2025 को भारत के विभिन्न हिस्सों में बड़े धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर केंद्र के साथ विभिन्न राज्य सरकारों ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने इसी कड़ी में आज गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की है। सीएम भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री आवास पर हुए बैठक में गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा हुई है।
उदयपुर में होगा राज्यस्तरीय समारोह!
गणतंत्र दिवस का राज्यस्तरीय समारोह झीलों की नगरी उदयपुर में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद सामने आई है। इस दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक और देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया है कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लोगों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह का हिस्सा बनाया जाए।
प्रमुख इमारतों की होगी सजावट!
भजनलाल सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी जयपुर में स्थित सभी प्रमुख इमारतों और दर्शनीय स्थलों को सजाया जाएगा। इसके अलावा झीलों के शहर उदयपुर में स्थित प्रमुख स्थल भी सजाए जाएंगे। वहीं आयोजन स्थल पर अतिथियों के बैठने पेयजल, सुरक्षा, पार्किंग, बैरिकेडिंग आदि के पुख्ता इंतेजाम करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में आयोजित हुए बैठक में सुरक्षा के इंतेजाम और अन्य तमाम पहलुओं पर भी चर्चा हुई है। शासन की ओर से स्पष्ट किया गया है की सभी अधिकारी अभी से अपने-अपने हिस्से की जिम्मेदारी पूरी करने में जुट जाएं ताकि गणतंत्र दिवस पर भव्य राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन हो सके।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan News: शीतलहर और पाला को लेकर सतर्क हुई सरकार, किसानों के लिए जारी हुआ अहम निर्देश