HMPV Virus in Rajasthan: राजस्थान के डूंगरपुर से एक अच्छी खबर आई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार का स्वास्थ्य विभाग इन दिनों अच्छा काम कर रहा है। इसकी तारीफ प्रदेश के हर गली-मोहल्ले में हो रही है। गौरतलब है कि डूंगरपुर जिले का एक बच्चा चीन से आए ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) नामक वायरस की चपेट में आ गया था। उसका डॉक्टरों ने सफल इलाज कर उसे ठीक घोषित कर दिया है।

आपको बता दें कि बच्चा दो महीने का बताया जा रहा है। रीछा गांव का रहने वाला यह बच्चा गुजरात के ऑरेंज चिल्ड्रन हॉस्पिटल में चाइनीज एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया था। शुरुआती लक्षणों में बुखार, जुकाम और खांसी की शिकायत होने पर परिजनों ने बच्चे को 24 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां जांच के बाद वह इस चाइनीज वायरस से संक्रमित पाया गया। इसके बाद बच्चे का गुजरात में इलाज चला और अब डॉक्टरों ने उसे फिट घोषित कर छुट्टी दे दी है।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की सराहना

बच्चे के एचएमपीवी वायरस से संक्रमित होने की खबर राजस्थान स्वास्थ्य विभाग तक पहुंची। विभाग ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए ना रीछा गांव के 50 लोगों का स्वास्थ्य सर्वे कराया। इस दौरान करीब 230 लोगों के सैंपल लेकर जांच कराई गई। जिसमें 6 लोगों में सर्दी-खांसी के लक्षण पाए गए। इसके बाद सभी को दवाइयां दी गईं।

मालूम हो कि वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए गए। हालांकि गांव और प्रदेश में अभी तक किसी के इस वायरस से संक्रमित होने की खबर नहीं है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई तत्काल कार्य से डूंगरपुर से लेकर प्रदेश तक हर गांव में खुशी देखी जा रही है। लोगों ने अब राहत की सांस ली है।

मेटान्यूमोवायरस का परिचय 

दरअसल, ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस इतना खतरनाक है कि यह सीधे श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। इसकी पहली बार पहचान 2001 में हुई थी। कहा जाता है कि एचएमपीवी का पैरामाइक्सोविरिडे से सीधा पारिवारिक संबंध है। मालूम हो कि इस वायरस में अन्य वायरस भी शामिल हैं जो इसे खतरनाक बनाते हैं।

जानकारी हो कि इनमें पैराइन्फ्लुएंजा वायरस और रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस का नाम शामिल है। इससे भी ज्यादा डरावना यह है कि यह वायरस हर उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, चाहे वह बच्चे हों या युवा। इसके लक्षणों में सर्दी, खांसी और बुखार आदि शामिल हो सकते हैं। मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को अपना शिकार बनाता है।

ये भी पढ़ें:- HMPV Virus को लेकर सतर्क हुई भजनलाल सरकार, राजस्थान वासियों के लिए जारी हुए कई अहम निर्देश