Rajasthan weather update: प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद सर्दी का असर बढ़ गया है। रात भर चली सर्द हवाएं लोगों को ठिठुराती रही। मौसम विभाग के अनुसार यानी कि आज 3 मार्च बुधवार को गंगानगर, हनुमानगढ व आसपास के क्षेत्र में बिजली कड़कने के साथ साथ हल्की फुल्की बारिश होने की आशंका है।आगामी दिनों में एक सप्ताह तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा।लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के कारण बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के साथ साथ आम जन मानस के जीवन को तबाह कर दिया है। वहीं किसानों को ओलावृष्टि के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ा है। 

तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट

आज मौसम में मामूली ठंडक बढ़ेगी क्योंकि तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में तापमान में मामूली परिवर्तन होगा। 4 मार्च से उत्तर हवाओं के प्रभाव के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है। 

इस पूरे हफ्ते कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम  

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी सप्ताह में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। 4 और 5 मार्च को बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की जाएगी। वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो 22 – 24 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना जताई जा रही है। 7 मार्च से एक बार फिर अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1- 2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी। 

ये भी पढ़ें...झीलों की नगरी में होगी कुमार विश्वास की बेटी की शादी: कैलाश खेर और सोनू निगम जैसे बड़े सिंगर रहेंगे मौजूद, सजेगा लीला पैलेस

जानें अपने जिलों के न्यूनतम तापमान

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को बाड़मेर में 19.4 डिग्री, जैसलमेर में 16.9 डिग्री,कोटा में 18.4,अजमेर में 16.7 डिग्री, सीकर में 15.5 डिग्री,बीकानेर में 15.2 डिग्री,जोधपुर में 19.2 डिग्री,चूरू में 14 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 15 डिग्री,जयपुर में 18.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया ।