Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम की उठा पटक बनी हुई है। जिसके कारण दिन और रात के तापमान में खासा अंतर दिखता है। दिन में जहां तपती धूप हो रही है तो रात में हल्की सर्दी महसूस होती है।
मौसम विभाग ने आज यानी 25 फरवरी को किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि की महाशिवरात्रि के बाद मौसम बदलने और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने संभावना है। आगामी 24 से 28 घंटों में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।
महाशिवरात्रि के बाद मौसम की नई करवट
मौसम विभाग के अनुसार महाशिवरात्रि के अगले दिन यानी के 27 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिस कारण बादल छाए रहने आंधी और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह से सुबह शाम और रात के समय ठंडक महसूस होने वाली है।
जाने इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक 27 फरवरी को सात जिलों में बारिश होने की आशंका है। हनुमानगढ़, सीकर, गंगानगर, झुंझुनूं, चूरू, भरतपुर और अलवर में बिजली की गर्जन होगी और बारिश के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है।
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान
फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को जैसलमेर में 16.6 डिग्री सेल्सियस ,जोधपुर में 15 डिग्री सेल्सियस,श्री गंगानगर में 12.2 डिग्री,चित्तौड़गढ़ में 12.7 डिग्री,चूरू में 13 डिग्री सेल्सियस,सीकर में 9 डिग्री,कोटा में 14 डिग्री,जयपुर में 14.9 डिग्री, बाड़मेर में 16.4 डिग्री, बीकानेर में 15,4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
13 शहरों में प्री समर हीट, 30 डिग्री के ऊपर पहुंचा पारा
सोमवार को 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया। डूंगरपुर,दौसा, बीकानेर का लूणकरणसर, नागौर, कोटा, चित्तौड़गढ़, जालोर,जैसलमेर, पाली, बाड़मेर, भीलवाड़ा, चूरू, फलोदी, अजमेर, बीकानेर जिले शामिल हैं। अधिकतम तापमान बाड़मेर में 35.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जबकि बाड़मेर के बाद सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर का 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें:- Mahashivratri Day Weather: महाशिवरात्रि के दिन से बदल जाएगा राजस्थान का मौसम? IMD ने दिया अपडेट