Bulldozer action in Ajmer: राजस्थान के हर शहर और जिले में अवैध कॉलोनियों और मकानों के खिलाफ कारवाई की जा रही है और तुरन्त एक्शन भी लिया जा रहा है। पिंक सिटी जयपुर में JDA लगाकर इन अवैध कॉलोनियों और मकानों के खिलाफ कारवाई कर रहे हैं।वहीं अजमेर में ही अजमेर विकास प्राधिकरण (ADA) कारवाई कर रहा है। 3 मार्च को अजमेर में अवैध मकानों पर कारवाई हुई। ADA ने अजमेर के काजीपुरा और अजयसार रोड पर स्थित घोसी के बाड़े के ठीक सामने बने एक अवैध अतिक्रमण को JCB ने मिट्टी के मिला दिया। प्राधिकरण के अनुसार JCB की सहायता से लगभग 1.5 दर्जन से ज्यादा पक्के बने हुए घरों और चारदीवारियों को मिट्टी में मिलाया गया है। क्योंकि ये सब सरकारी जमीन पर बने हुए थे। 

नोटिस भी दिया गया था

संजीव गुप्ता (ADA के अधिकारी) बताते हैं कि इस सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया था और पक्के मकान बनाए गए थे। हमने पहले इन सबको नोटिस भी दिए थे, लेकिन कुछ प्रतिक्रिया न मिलने के बाद प्राधिकरण ने बुलडोजर एक्शन लिया। अतिक्रमणकारियों को अवैध प्रॉपर्टी हटाने के लिए भी कहा गया था। इस अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया में अजमेर विकास प्राधिकरण और पुलिस प्रशासन ने साथ मिलकर काम किया। प्राधिकरण ने बुलडोजर की मदद से अतिक्रमणकारियों के अवैध मकानों को मिट्टी में मिला दिया, जिससे सरकारी जमीन से साफ किया जा सके। 

साफ कराई गई जमीन पर होगा सार्वजनिक कार्यक्रम

अधिकारियों का कहना है कि इस मुक्त कराई गई जमीन पर सार्वजनिक हित के लिए कार्य किए जाएंगे। संजीव गुप्ता कहते हैं कि यह जमीन स्थानीय लोगों के जनहित और सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए दी जाएगी। साथ ही उनका यह भी कहना है कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर कभी भविष्य में ऐसा अतिक्रमण हुआ तो, कारवाई फिर से की जाएगी। इस कारवाई के पूरे इलाके में हड़कंप मच हुआ है। कुछ अतिक्रमणकारियों ने अपने मकान भी खाली करने शुरू कर दिए हैं और कुछ बहुत ज्यादा डर गए हैं।

यह भी पढ़ें - Rajasthan Budget Session 2025: रिव्यू बजट में भजनलाल सरकार ने किए बड़े ऐलान, अलवर और खैरथल-तिजारा को दी कई सौगातें