Deoda Village Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के देवदा गांव में ग्रामीणों ने स्थानीय समृद्धि में बाधा डालने वाले नकारात्मक प्रभाव से निपटने के लिए अनूठा कदम उठाया है। समुदाय ने 15 लख रुपए की लागत से हनुमान जी के मंदिर का निर्माण करवाया है और इसी के साथ तीन दिनों के लिए गांव को खाली करने की भी योजना बनाई है। आईए जानते हैं क्या है पूरी बात। 

एक साहसिक कदम 

दरअसल देवदा के निवासी लंबे समय से नकारात्मक शक्तियों की मौजूदगी से जूझ रहे हैं। लोगों का कहना है कि नए घरों की नींव खोदने के दौरान मानव कंकाल और जानवरों की हड्डियां बार-बार निकल रही है जिस गांव की समृद्धि में बाधा आ रही है।

इसके बाद समुदाय ने सामूहिक रूप से हनुमान जी का एक नया मंदिर बनवाया और साथ में गांव को साफ करने का फैसला किया। इसके बाद तीन दिनों के लिए पूरा गांव अपने-अपने घरों को छोड़ देगा और खेतों में अस्थाई तंबू में रहेगा। लोगों को कहना है कि आध्यात्मिक शुद्ध होने तक कोई भी घर वापस नहीं लौटेगा और ना ही अपने घरों के ताले खोलेगा।

अनुष्ठान और उत्सव 

30 मार्च को दिव्य आनंद धाम के संत अनंत राम शास्त्री के नेतृत्व में एक भव्य जुलूस निकाला जाएगा और उसके बाद ग्रामीण देवदा गांव में फिर से प्रवेश करेंगे। इसके बाद अगले 8 दिनों में समुदाय भागवत कथा और सिद्ध श्री महावीर हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन करेगा। हर दिन सुबह 8:00 से 11:00 तक पंच कुंडीय हवन समारोह आयोजित होगा। 
यह शुद्धि और नवीनीकरण कार्यक्रम 6 अप्रैल को पूर्ण होगा और पूर्ण आहुति समारोह के साथ श्री राम हनुमान कथा और नवनिर्मित हनुमान मंदिर दोनों की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

ये भी पढ़ेः-  CM Free Electricity Scheme Update: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, जानें किसे मिलेगा 150 यूनिट बिजली का लाभ