Rajasthan Nursing Admission: चिकित्सा और स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना करियर बनाने की ख्वाहिश रखने वाले छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया को और भी आसान कर दिया गया है। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय‌ और मारवाड़ चिकित्सा विश्वविद्यालय ने एक अंडरग्रैजुएट एंट्रेंस टेस्ट (RUHS CUET 2025) को शुरू किया है। इस पहल के बाद हर कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं की आवश्यकता नहीं होगी। आईए जानते हैं कब कर सकते हैं आवेदन और क्या है अंतिम तारीख। 

एकीकृत प्रवेश दृष्टिकोण का क्या है फायदा 

आपको बता दे कि अभी तक छात्रों को अलग-अलग स्वास्थ्य विज्ञान कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी पड़ती थी। जिस वजह से उन पर वित्तीय बोझ और तनाव बढ़ता था। अब RUHS CUET 2025 के बाद नर्सिंग, फिजियोथैरेपी, फार्मेसी जैसे क्षेत्र के सभी अंडरग्रैजुएट कोर्स एक ही परीक्षा के अंतर्गत आएंगे।

क्या है आवेदन प्रक्रिया 

RUHS CUET 2025 के लिए उम्मीदवार 16 अप्रैल 2025 से आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 है। आवेदन करने के लिए आप आरयूएचएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 25 में 2025 को ली जाएगी।

क्या-क्या होंगे कोर्स 

इस एकल प्रवेश परीक्षा के जरिए B.Sc. नर्सिंग, बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (BPT), B.Sc. मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (B.Sc. MLT), B.Sc. रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT), B.Sc. ऑप्थेल्मिक टेक्निक्स, बैचलर ऑफ फार्मेसी (B. Pharma), और डिप्लोमा इन फार्मेसी (D. Pharma) इन पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...Rajasthan Politics: ED की रेड पर खाचरियावास का बड़ा बयान, बीजेपी को बताया डबल इंजन की सरकार