Jaipur Auto Rate Hike: देश की पिंक सिटी नाम से विख्यात जयपुर में दुनिया भर से लोग घूमने के लिए आते हैं। घूमने के लिए उन्हें कैब या फिर ऑटो लेना पड़ता है। यही कारण है कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में आए दिन ऑटो रिक्शा वालों के किराया से संबंधित खबरें आती हैं।
इसी को लेकर परिवहन विभाग ने किराया निर्धारण किया था, जिसके बाद कोई भी कैब या फिर रिक्शा ड्राइवर सावरियों से अधिक किराया न वसूल पाएं। अब किराया भी बढने वाला है जिसको अंतिम रूप देने के लिए 16 अप्रैल को बैठक की जानी है।
कब और कहां होगी बैठक?
जयपुर आरटीओ प्रथम के झालाना कार्यालाय में किराया निर्धारित करने के लिए 16 अप्रैल को बैठक बुलाई गई है, जिसमें कैब चालक और ऑटो चालक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ - साथ आरटीओ अधिकारी, डीटीओ यात्री वाहन, डीटीओ प्रवर्तन सहित यूनियन पदाधिकारी शामिल रहेंगे।
कितना बढ़ेगा किराया?
ऑटो और टैक्सी यूनियन पदाधिकारी कई बार किराया बढ़ाने की माँग कर चुके हैं। इसी को देखते हुए यह बैठक आयोजित की जा रही है, जिसमें ऑटो रिक्शा का नियमानुसार मीटर से किराया निर्धारित किया जाएगा। संभावित है कि इस बार बैठक में किराया भी बढ़ाया जाए।
जयपुर में क़रीब 50 हज़ार हैं रिक्शा
शहर के मानसरोवर, नारायण विहार, भांकरोटा, बगरू आसपास क़रीब 13480 ऑटो हैं। वहीं, सांगानेर, प्रताप नगर, जगतपुरा, गोनेर के आसपास 17280, दिल्ली रोड, रामगंज, नाहरगढ़ , आमेर, बनीपार्क, झोटवाड़ा क्षेत्र में 9780 और आगरा रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर, नारायण सिंह सर्किल में 8740 ऑटो हैं।
कितना है ऑटो किराया ?
- पहले 3 किलोमीटर के लिए - 15 रुपए
- इसके बाद प्रति किमी - 5.60 रुपये
- 5 किमी- 26.30 रुपये
- 10 किमी - 54.40 रुपये
- 15 किमी- 82.50 रुपये
- 20 किमी - 110.60 रुपये
- 25 किमी - 138.80 रुपये
- 30 किमी - 166.90 रुपये
- 50 किमी - 279.40 रुपये